Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के मानव संसाधन विकास केंद्र में संयंत्र के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के लिए “इंडस्ट्रियल एर्गोनोमिक्स एवं वर्क साइंस” पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रतिभागियों को स्टील प्लांट में कार्य करने के दौरान एर्गोनोमिक्स की उपयोगिता एवं उसके महत्व पर प्रकाश डाला तथा सभी प्रतिभागियों को इस कार्यक्रम से लाभ उठाने की अपील की.
कार्यक्रम के पहले दिन डॉ आर कुमार एवं डॉ टी पाचाल ने प्रतिभागियों को वर्क साइंस और एर्गोनॉमिक्स का परिचय, मैनुअल सामग्री हैंडलिंग, वेल्डिंग, क्रेन संचालन के नियम, कार्य एवं ऊर्जा मेटाबोलिज़्म का बायो-केमिकल आधार इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी.
कार्यक्रम के दूसरे दिन डॉ टी पाचाल, डॉ सुबोध कुमार तथा मो सैफुद्दुजा ने प्रतिभागियों को औद्योगिक मनोविज्ञान और कार्य पर तनाव का प्रभाव, मस्कुलो-स्केलेटल के विकार और इसकी देखभाल तथा दिन-प्रतिदिन के कार्यों में समस्या की पहचान की कला एवं एर्गोनोमिक्स तनाव के प्रबंधन की जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन उप प्रबन्धक (मासंवि) जे एन यादव ने किया.
कार्यक्रम के उदघाटन सत्र मे महाप्रबंधक (मा.सं.वि.), डीआरटोप्पो, एसीएमओ (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) एवं प्रभारी (ओएचएस) डॉ आर कुमार, महाप्रबंधक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ टी पाचाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.