Bokaro: महिलाओं के खिलाफ अत्याचार को रोकने और उनकी रक्षा करने के लिए बोकारो महिला पुलिस बल को स्कूटी और टैब से लैस किया गया है. इस क्रम मे शहर और ग्रामीण इलाके के 19 थानों की महिला पुलिस कर्मियों को एसपी, बोकारो, चन्दन कुमार झा ने गुरुवार को पुलिस लाइन में स्कूटी सौंपी है. तीनो महिला थाना समेत हरला और सिटी पुलिस स्टेशन में भी महिला पुलिस कर्मी को स्कूटी सौंपी गई है. स्कूटी के आगे शक्ति लिखा हुआ है . Video news:
छेड़छाड़ करने वालों की खैर नहीं
अब मनचलों और महिलाओ के साथ अत्याचार और छेड़छाड़ करने वालो की खैर नहीं है. महिलाओं की रक्षा के लिए महिला पुलिस बलों को सशक्त किया गया है. इस कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक ने महिला पुलिस बलो का हौसला बढ़ाया है. एसपी ने पुलिस थाने और चौकियों में महिला हेल्प डेस्क में कार्यरत महिला पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को स्कूटी सौंपी है.
एसपी के अनुसार आए दिन महिलाओ के साथ हो रही घटनाओं को देखते हुए इनकी रक्षा के लिए शक्ति स्कॉट का गठन किया गया है. ताकि इसके बचाव के लिए महिला पुलिस टीम समय पर पहुंच कर कार्रवाई कर सके. यदि, कोई महिला शिकायत दर्ज करवाने थाने नहीं आ सकती तो महिला पुलिस की जवान खुद उनके घर पहुंचकर उनकी शिकायत सुनेंगी. इसके अलावा बयान दर्ज करने और रूटीन गश्त के लिए भी इस स्कूटी का प्रयोग किया जा सकता है.
बताया जा रहा है कि, निर्भया फंड से स्कूटी की खरीद की गई है. जिसे महिला पुलिस बलों के बीच वितरित कर उसे चुस्त और दुरुस्त बनाया गया है.