Bokaro: उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देशानुसार शनिवार को जिला बाल श्रम उन्मुलन के लिए गठित टास्क फोर्स द्वारा टेस्टी बेकरी चास, गोल्डन बेकरी चास एवं भागलपुर शाकाहारी होटल चास का औचक निरीक्षण किया।
जिला बाल श्रम उन्मुलन के लिए गठित जिला धावा दल, टास्क फोर्स सह रेस्क्यू टीम बोकारो द्वारा निरीक्षण के क्रम में बेकरी में कोई बाल मजदूर नहीं पाया गया। चास बाईपास स्थित भागलपुर शाकाहारी होटल में एक 13 वर्षीय बच्चे को काम करते देखा गया। तत्काल, बाल श्रम करते हुए बच्चे का रेस्क्यू किया गया। वह देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
जिला धावा दल का नेतृत्व कर रहे श्रम अधीक्षक बोकारो, हरेंद्र सिंह ने बताया कि एक बाल श्रमिक का उद्धार (रेस्क्यू) किया गया है। उक्त बाल श्रमिक को बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार चाइल्ड लाइन बोकारो को सौंप दिया गया है।
सिंह ने कहा कि आगे भी बाल श्रम का रेस्क्यू अभियान बोकारो जिला में सघन रूप से चलाया जाएगा। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शंकर रवानी ने कहा कि श्रम विभाग झारखण्ड सरकार सरकार द्वारा पूरे झारखण्ड में बाल मजदूरों का रेस्क्यू अभियान चला रही है,अभियान के दौरान रेस्क्यू किये गए सभी बच्चों को पुनर्वास कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा।
धावा दल में श्रम अधीक्षक हरेंद्र सिंह, बाल कल्याण समिति बोकारो के अध्यक्ष शंकर रवानी,सदस्य रेणु रंजन, चास थाना के ए एस आई रंजीत कुमार,चाइल्ड लाइन से नेहा कुमारी,रंजीत महतो एवं सुभाष कुमार सिंह आदि शामिल थे।