Hindi News

भू जल स्तर को बढ़ाने के लिए, बोकारो में कुल 83 स्थानों को अमृत सरोवर के लिए चिन्हित किया गया


Bokaro: राज्य मंत्री ,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार प्रतिमा भौमिक ने शनिवार को जल संसाधन, बुनियादी ढ़ांचा एवं वित्तीय समावेशन और कौशल विकास के तहत जिले के प्रदर्शन की समीक्षा की।

कृषि – जल संसाधन की समीक्षा क्रम में उन्होंने भू जल स्तर को बढ़ाने के लिए आजादी के 75 वी. वर्षगांठ पर देश के सभी जिलों में 75 अमृत सरोवर तैयार करने के संबंध में जानकारी ली। जिस पर उपायुक्त  कुलदीप चौधरी ने बताया कि अमृत सरोवर के लिए जिले में कुल 83 स्थानों को चिन्हित किया गया है। 25 अमृत सरोवर को 15 अगस्त तक तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने इस पर प्रशन्नता व्यक्त की।

अमृत सरोवर/ मनरेगा पार्क का भी किया निरीक्षण

राज्यमंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय,  प्रतिमा भौमिक ने पेटरवार प्रखंड परिसर स्थित निर्माणाधीन अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने लाल चंदन के पौधे का पौधरोपण किया। उन्होंने ओरदाना स्थित मनरेगा पार्क का भी जायजा लिया। मौके पर उपस्थित उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. से योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।

राज्य मंत्री  ने शनिवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त समेत जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ नीति आयोग के तहत निर्धारित विभिन्न आयाम के संबंध में विस्तार से समीक्षा की। मौके पर  राज्य मंत्री के आप्त सचिव डॉ. मिलिन्द राम टेके उपस्थित थे।

बैठक में उपस्थित उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. ने राज्य मंत्री, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार को क्रमवार स्वास्थ्य-पोषण, शिक्षा, कृषि – जल संसाधन, बुनियादी ढ़ांचा एवं वित्तीय समावेशन और कौशल विकास के क्षेत्र में किए गए कार्य, आंकांक्षी जिलों में जिले का कंपोजिट स्कोर एवं डेल्टा रेंक के संबंध में बताया। स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में वर्तमान वित्तीय वर्ष के लक्ष्य व योजना से भी मंत्री को अवगत कराया।

संस्थागत प्रसव के मामले में जिले का प्रदर्शन 102.74 है। आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है। कहा कि जिला खनीज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के तहत चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को रखा जा रहा है, ताकि इस क्षेत्र में और बेहतर प्रदर्शन किया जा सके। आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य पोषण सेवा मुहैया हो। कुपोषित बच्चों को भी कुपोषण उपचार केंद्र में भर्ती कर उन्हें कुपोषण मुक्त किया जा रहा है। वर्तमान में कुपोषण उपचार केंद्रों को अपग्रेड भी किया जा रहा है।

शिक्षा के क्षेत्र में भी जिला विभिन्न कैटेगरी में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है और यह क्रम अभी भी जारी है। छात्रों का प्राथमिक से अपर प्राथमिक विद्यालयों में ट्रांजिशन का प्रतिशत बेहतर है, कोविड काल में ई पाठशाला के माध्यम से कक्षाएं संचालित की गई है। वर्तमान में 261 स्मार्ट क्लास एवं टैब लैब है। जिसे और बढ़ाने के दिशा में कार्य किया जा रहा है।

समीक्षा क्रम में  राज्य मंत्री ने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों को डीएमएफटी/सीएसआर व अन्य मदों से मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाएं। उन्होंने अगले तीन वर्षों में भवन विहीन आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाने को कहा। कृषि क्षेत्र में किसानों को समृद्ध बनाने एवं उनकी आए को बढ़ाने के लिए एफपीओ का गठन,फार्मर क्लब के द्वारा बीज वितरण आदि सुनिश्चित करने को कहा।

समीक्षा बैठक क्रम में  राज्य मंत्री,भारत सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,अटल पेंशन योजना,प्रधानमंत्री जनधन खाता योजना आदि के तहत प्रगति की जानकारी ली। योजना के तहत कितने लाभुकों को लाभ मिला और लक्ष्य के अनुरूप प्रदर्शन करने को कहा। माननीय राज्य मंत्री ने जिले के सभी परिवारों के कम से कम किसी एक सदस्य का बैंक खाता खोलने का निर्देश दिया। जेएसएलपीएस को ज्यादा से ज्यादा महिला स्वयं सहायता समूह (एस एच जी) के गठन को लेकर दिशा निर्देश दिया।

जिले में सामाजिक सुरक्षा के तहत हो रहे हाउस टू हाउस सर्वे में दिव्यांगजनों एवं उनके दिव्यांगता से संबंधित सर्वे को भी अधिकारियों को सुनिश्चित करने को कहा। कहा कि उनकी सहूलियत के लिए उन्हें दिव्यांग शिविर लगाकर उपकरण दिया जा सके।

बैठक का संचालन उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. ने किया। जबकि,धन्यवाद ज्ञापन अपर समाहर्ता सादात अनवर ने किया। मौके पर अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ अभय प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलन आइलीन टोप्पो, जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति, जिला योजना पदाधिकारी फ्रांसीस कुजुर, उप निदेशक सामाजिक सुरक्षा रवि शंकर मिश्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती, जेएसएलपीएस डीपीएम अनिता केरकेट्टा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!