Bokaro: शहर के ऑटो ड्राइवर ने पेश की ईमानदारी की ऐसी मिशाल की पुलिस वाले भी कायल हो गए। ऑटो चालक को अपने ऑटो में एक बैग मिला। जिसको लेकर वह सीटी डीएसपी कुलदीप कुमार के पास गया और उन्हें सौप दिया। ताज्जुब की बात यह थी की डीएसपी ने जब अपने सामने उस बैग को खोला तो उसमे 19 एंड्राइड मोबाइल मिला। जो कीमती होने के साथ-साथ अलग ब्रांड का था।
ऑटो चालक घनश्याम सिंह ने बताया है कि एक महिला और दो बच्चे कल सेक्टर 9 से उसके ऑटो में बैठ कर नया मोड़ पहुंचे थे। जहां एक बोलेरो सवार व्यक्ति मिला। उसके बाद वह महिला और दोनों बच्चों को बोलेरो में बैठा कर ले गया।
उसके बाद जब वह घर पंहुचा तो देखा कि एक लाल रंग का बैग ऑटो के सीट के नीचे छूटा हुआ है। उसे चालक ने खोल कर देखा तो उसमें कपड़े और मोबाइल थे। जिसे लाकर आज सिटी डीएसपी को लाकर सौंप दिया।
सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि इतने सारे मोबाइल का बैग में मिलना यह दर्शाता है कि कहीं ना कहीं मोबाइल चोर गिरोह की सरगना महिला होगी ,जो मोबाइल को बच्चों से चोरी कराने का काम करती होगी। डीएसपी ने ऑटो चालक के इस कार्य की सराहना की और कहा कि सभी मोबाइलों की जांच करने का काम किया जाएगा।
बैग में जितने भी मोबाइल मिलें है उसेमें सिम लगा हुआ नहीं है। बोकारो में लगातार मोबाइल चोरी की शिकायत थानों में दर्ज की जा रही है। कई बार मामले सामने आए हैं कि भीख मांगने के दौरान घर से मोबाइल फोन भिखारियों ने उड़ा लिया। भीख मांगने वाले महिला तथा बच्चे होते हैं।