Crime Hindi News

Bokaro: पुलिस पस्त-बाइक चोर मस्त, हर दिन हो रही चोरी से वाहन मालिक टेंशन में


Bokaro: बड़े-बड़े लूट और बैंक डकैती के आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजने वाली बोकारो पुलिस, शहर में उत्पात मचा रहे बाइक चोरो के सामने बेबस दिख रही है। हर दिन हो रही मोटरसाइकिल चोरी से लोग परेशान और डरे हुए है। ज़िले में पिछले कुछ हफ्तों से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाये बहुत बढ़ गई है।

चोर इतने निर्भीक है की थाने के गेट के सामने से ही बाइक चुरा ले रहे है। हर रोज किसी न किसी इलाके में मोटरसाइकिल चोरी हो रही है। बताया जा रहा है कि पिछले 16 अगस्त से अब तक 15 बाइक चोरी हो चुकी है। बोकारो टाउनशिप में सबसे अधिक बाइक चोरी की घटना सेक्टर 9 और सेक्टर 4 में हुई है। दैनिक जागरण के एक रिपोर्ट के अनुसार शहर के सिर्फ इन दो इलाको में पिछले आठ महीनो में 60 से अधिक बाइक चोरी हुई है।

कुछ घटनाओं में तो चोर डबल लॉक तोड़कर मोटरसाइकिल ले भागे है। बीजीएच अस्पताल के निशुल्क पार्किंग स्टैंड से भी बाइक चोरो ने उड़ा लिया। स्तिथि इतनी चिंताजनक है कि सुबह 8:45 बजे बसंती मोड़ में फल ले रहे रानीपोखर निवासी की बाइक पालक झपकते चोर ले उड़े। वही सेक्टर 4 एफ में आवास के सामने से बाइक चोरी हो गई।

ऐसी स्तिथि में जहां बाइक वाले डरे हुए है, चोरो को पकड़ने में असफल रहने के कारण बोकारो पुलिस की किरकिरी हो रही है। हालांकि पिछले शनिवार को हुई क्राइम मीटिंग में एसपी, चन्दन कुमार झा ने सभी थानेदारों को वाहन चोरी रोकने के लिए विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया है। मीटिंग में बढ़ते वाहन चोरी का मामला मुख्य मुद्दा था।

एसपी ने थानेदारों को अभियुक्तों को पकड़ने और चोरी हुए वाहन को बरामद करने की सख्त हिदायत दी है। साथ ही लापरवाही बरतने वाले थानेदारों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। पर इसके बावजूद वाहन चोर शहर में खुलेआम पुलिस से आँख-मिचौली खेल रहे है। क्राइम मीटिंग के दिन भी बाइक चोरी हुई थी। उसके बाद रविवार और सोमवार को भी बाइक चोरी हुई है।

ऐसी स्तिथि में लोग अपने बाइक का ध्यान रखें और सजग रहे।


Similar Posts

One thought on “Bokaro: पुलिस पस्त-बाइक चोर मस्त, हर दिन हो रही चोरी से वाहन मालिक टेंशन में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!