Bokaro: बीएसएल द्वारा संचालित स्कूलों के बच्चों को दसवीं एवं बारहवीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 23 अगस्त को निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश द्वारा सम्मानित किया गया. निदेशक प्रभारी के कांफ्रेंस हाल में आयोजित इस कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक(कार्मिक एवं प्रशासन) संजय कुमार, अधिशासी निदेशक(वित्त एवं लेखा) एस रंगानी अन्य वरीय अधिकारी सहित विभिन्न स्कूलों के शिक्षक एवं दसवीं एवं बारहवीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थीं.
निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश ने सीबीएसई की दसवीं एवं बारहवीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले बच्चों को उनके इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा सभी बच्चों को प्रतीक उपहार देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक(शिक्षा) पी एम नायर ने किया.
वर्ष 2021-22 के लिए सीबीएसई द्वारा जारी की गई दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में बोकारो इस्पात संयंत्र द्वारा संचालित विद्यालयों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. बारहवीं कक्षा में बीएसएल संचालित स्कूलों में विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय में 94.5% बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं. बारहवीं की परीक्षा में चारो बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल से कुल 400 बच्चे शामिल हुए थे.
दसवीं की परीक्षा में चारो बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी एवं चारो माध्यमिक स्कूल बोकारो इस्पात विद्यालय, सेक्टर-12, बीआईवी-11 डी, बीएसकेवी-3डी तथा बीएसबीवी-9बी से कुल 573 बच्चे परीक्षा दिए थे. दसवीं की परीक्षा में कुल 96% बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं.
बारहवीं की परीक्षा में सबसे अधिक साइंस स्ट्रीम में बीआईएसएसएस- 2 सी की कुमारी श्रेया को 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है जबकि बीआईएसएसएस- 2 सी के ही रवि कुमार ने 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. कॉमर्स स्ट्रीम में सबसे अधिक बीआईएसएसएस- 8 बी की आर फातिमा को 93 प्रतिशत अंक तथा बीआईएसएसएस-8 बी की ही ट्विंकल कुमारी ने 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है.
आर्ट्स स्ट्रीम में सबसे अधिक 95.4 प्रतिशत अंक बीआईएसएसएस- 2 सी की नंदनी कुमारी को तथा बीआईएसएसएस- 8 बी की ऋषिका राज ने 90.6 प्रतिशत अंक स्कोर किया है.
दसवीं कक्षा में उच्चतम अंक 95.6 प्रतिशत बीआईएसएसएस- 8 बी की अनुराधा कुमारी को प्राप्त हुआ है. इसके अलावा बीआईएसएसएस-3 के मोहम्मद आसिफ रज़ा को 93.4 प्रतिशत तथा बीआईएसएसएस -9 ई की प्रियंबिका को 93 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है.