Hindi News

श्रद्धा पूर्वक मनाया गया श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश पर्व


Bokaro: बोकारो के सेक्टर दो स्थित गुरुद्वारा में रविवार को गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश पर्व मनाया गया। प्रात:काल सिख समुदाय के लोग मन में श्रद्धा का भाव लेकर गुरुद्वारा पहुंचे। उन्होंने ग्रंथी के साथ गुरु ग्रंथ साहिब के आगे शीश झुकाया।
सेक्टर दो गुरुद्वारा के सचिव गुरमेल सिंह ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी से लेकर श्री गुरु गोबिंद सिंह जी तक गुरु गद्दी शारीरिक रूप से रही। सभी गुरु जी ने मानवता का कल्याण किया। सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी ने शरीर का त्याग करने से पूर्व सिख समुदाय को आदेश दिया कि अगले गुरु श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी हैं। इनके आगे शीश झुकाएंगे एवं उनकी वाणी पढ़ेंगे, वह उनके दर्शन की बराबरी होगी।

अध्यक्ष दलवीर सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। गुरु ग्रंथ साहिब सिख गुरु की बोली गई वाणी को प्रकट करता है। ग्रंथी धर्म सिंह, कवलजीत कौर, सुरेंदर पाल सिंह, हर्षप्रीत कौर एवं जमशेदपुर के तरनजीत कौर व परमजोत कौर ने शबद-कीर्तन के जरिए गुरु ग्रंथ साहिब जी की महिमा का गुणगान किया। इस दौरान वातावरण में भक्तिरस का समावेश हो गया। चास गुरुद्वारा के सहयोग से समूह संगत का आयोजन हुआ।

गुरुद्वारा को बिजली के बल्ब से सजाया गया

गुरुद्वारा को बिजली के रंगीन बल्ब से आकर्षक तरीके से सजाया गया था। अंत में लोगों ने लंगर छका। मौके पर इकबाल सिंह, राम सिंह, हरदेव सिंह, हरदीप सिंह, अमन सिंह, तरसेम सिंह, देवेंदर सिंह, प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे।

 

 

 

 

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!