Bokaro: दिवाली के अवसर पर जिला प्रसाशन पटाखा बिक्री के लिये जगह निर्धारित करने की प्रक्रिया शुरू कर चूका है. इस बार प्रसाशन ने एक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है. मजिस्ट्रेट गुरुवार को शहर के सुरक्षित स्थानो का मुयाना कर शाम को एसडीओ चास को रिपोर्ट सौपेंगे। जिसके बाद पटाखा बिक्री के लिए अस्थाई लाइसेंस दिया जायेगा.
एसडीओ दिलीप सिंह शेखावत ने कहा पटाखा बिक्री के लिए जगह निर्धारित की जा रही है। अस्थाई लाइसेंस दिया जायेगा. अस्थायी लाइसेंस के लिये कार्यालय में आवेदन जमा किये जा रहे हैं. एसडीओ ने कहा कि प्रसाशन द्वारा निर्धारित जगह पर ही होगी पटाखा की बिक्री. बिना लाइसेंस पटाखा बिक्री करते पकड़े गए लोगो पर होगी कार्रवाई.
फिलहाल जगह निर्धारित नहीं हुई है न ही लाइसेंस दिया गया है, फिर भी एक दर्जन से अधिक दुकानदारों ने कैप -2 स्थित गरगा नदी पुल के पास टेंट लगाना शुरू कर दिया है.
बताया जा रहा है कि बुधवार तक सौ से ऊपर आवेदन दुकानदारों ने जमा किया है. आवेदनों की जांच के बाद दुकाने आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू होगी. मालूम हो कि बोकारो में मात्र दो दुकानदारों के पास ही स्थायी लाइसेंस है. इनमें चास स्थित मुन्ना पटाखा व प्रभावती स्टोर शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक जिन लोगों ने पटाखे की दुकान के लिये आवेदन दिया है, उन्हें संबंधित थाना से चरित्र सत्यापन पत्र लाकर देना होगा. इसके बाद ही लाइसेंस दिया जायेगा.
मालूम हो कि पटाखा बिक्री के लिये हर साल जिला प्रशासन जगह निर्धारित करता है. पूर्व में प्रशासन की ओर से गरगा नदी के पास और प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल व रामरूद्र हाई स्कूल के मैदान में पटाखा की अस्थायी दुकानें लगायी जाती थीं. लेकिन इस बार कैप -2 के पास अमृत पार्क के कारण जगह नहीं बची है. ऐसे में सड़क के दूसरे छोर पर दुकानदार टेंट लगा रहे हैं.
पटाखा दुकानदारों कि माने तो इस बार पटाखे की कीमत में 10-20 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. जिले के सबसे बड़े पटाखा विक्रेता मुन्ना पटाका ने कहा कि इस बार इस बार पेट्रोल , डीजल , कागज व बारूद की कीमत बढ़ने से 10 फीसदी तक इजाफा हुआ है.