Crime Hindi News

Bokaro: ट्रेलर में लगे जीपीएस से पकड़ा गया चोर, मिल गया वाहन


Bokaro: माराफारी थाना के स्टील गेट से चोरो ने ट्रेलर चुरा लिया था, लेकिन उसमे लगे जीपीएस की वजह से न केवल वाहन चोरी होने से बच गया बल्कि चोरी में शामिल अपराधी भी गिरफ्तार हो गया।

माराफारी पुलिस ने 18 अक्टूबर को चोरी गई ट्रेलर को चंदनक्यारी थाना के चंद्रा पेट्रोल पंप के पास से बरामद कर लिया है। वही इस मामले में सुनील कुमार राय नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना में तीन अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

बुधवार को माराफारी थाना प्रभारी उज्ज्वल कुमार ने बताया कि घटना 19 अक्टूबर की रात्रि में करीब 00:30 बजे की है। टेलर गाड़ी रजिष्ट्रेशन नं० NL02G-9854 के मालिक कैंप 1 निवासी मिथिलेश शुक्ला ने थाना में शिकायत किया कि 18 अक्टूबर को उन्होंने अपना ट्रेलर संख्या को रात्रि 10:00 बजे बोकारो स्टील प्लांट के स्टील गेट के पास खड़ा किया था।

इसी बीच रात्रि करीब 12:00 बजे जीपीएस चेक करने पर पता चला कि उनकी गाड़ी चास की आईटीआई मोड की ओर जा रही है। उन्होंने इसकी तत्काल सूचना थाने को दी। पुलिस ने तत्काल जीपीएस ट्रैक करना शुरू कर दिया। लोकेशन के आधार पर पता चला कि ट्रेलर को चंदनक्यारी के रास्ते ले जाया जा रहा है। इसके बाद चंदनक्यारी थाना को अलर्ट किया गया तथा स्थानीय थाना के सहयोग से उक्त वाहन को चंद्रा स्थित पेट्रोल पंप के पास से बरामद कर लिया गया। वाहन के साथ एलएच निवासी सुनील को गिरफ्तार कर लिया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना में संलिप्त अपराधकर्मी सुनिल कुमार राय के अलावे अन्य तीन कमशः गोलू उर्फ शिवशंकर, रोशन सिंह सभी बीएसएल एलएच निवासी हैं। तीनो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!