Bokaro: बोकारो स्टील (BSL) का सीएसआर विभाग डालमिया भारत फाउंडेशन के सहयोग से सेक्टर 1सी स्कूल भवन परिसर में एक नया कौशल विकास केंद्र खोल रहा है. इस योजना के तहत इस केंद्र के माध्यम से स्थानीय ग्रामीण युवाओं को स्व-रोजगार उन्मुख अल्पकालिक प्रशिक्षण प्रदान की जाएगी.
बोकारो स्टील प्लांट तथा डालमिया भारत फाउंडेशन के बीच इस योजना हेतु पूर्व में किए गए समझौते के अनुसार सेल-बीएसएल इस कौशल विकास केंद्र के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा और कुछ संकाय सहायता प्रदान कर रही है जबकि डालमिया भारत फाउंडेशन कौशल विकास केंद्र में आवश्यक प्रशिक्षण उपकरण प्रदान कर रहा है, साथ ही आवश्यक संबद्धता प्राप्त करने और प्रशिक्षुओं को प्लेसमेंट सहायता भी प्रदान करेगी. कौशल विकास केंद्र के समग्र संचालन का प्रबंधन सेल-बीएसएल और डालमिया भारत फाउंडेशन के सदस्यों के साथ गठित एक प्रबंध समिति द्वारा किया जाएगा.
इस कड़ी में 4 नवंबर को सेक्टर 1सी स्थित केंद्र में प्रबंधन समिति की पहली बैठक आयोजित की गई. प्रबंधन समिति में दोनों संगठनों के सदस्य हैं और यह कौशल विकास केंद्र से संबंधित विभिन्न प्रबंधन और प्रशासनिक पहलुओं की निगरानी करेगी. बैठक में बीएसएल की ओर से मुख्य महाप्रबंधक (एचआरडी एवं शिक्षा) मनीष जलोटा, महाप्रबंधक (सीएसआर) सीआरके सुधांशु तथा प्रबन्धक (एमएम) तनु प्रिया उपस्थित थे. डालमिया भारत फाउंडेशन की ओर से बैठक में महाप्रबंधक (टेक्निकल एंड प्रोडक्शन) सुभाष कुमार, उप महाप्रबंधक (सीएसआर) संजय बी कुमार तथा प्रबन्धक (एचआर) अमित सिंह उपस्थित रहे.
बोकारो दीक्षा के नाम से आरंभ किए जा रहे इस केंद्र में असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, सोलर पैनल टेक्निशियन तथा जनरल ड्यूटी असिस्टेंट हेतु एनएसडीसी से मान्यता प्राप्त शॉर्ट टर्म स्किल डेव्लपमेंट कोर्स प्रदान किए जाएंगे.