Crime Hindi News

Bokaro: मॉर्निंग वॉक करने गई थी पत्नी, इधर पंचायतीराज पदाधिकारी ने कर ली आत्महत्या, समाहरणालय में शोक सभा


Bokaro: बोकारो के जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजशेखर (59) ने घर के कमरे में पंखे से झूल कर आत्महत्या कर ली। घटना उस समय घटी जब उनकी पत्नी मॉर्निंग वॉक करने गई हुई थी। जब लौटी तो अपने पति को पंखे से झूलता पाया। उसके बाद आनन-फानन में उनको फंदे से उतारा गया। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं अपर समाहर्ता सादात अनवर सहित समाहरणालय के सभी कर्मियों ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में दो मिनट का मौन रखा।

बताया जा रहा है कि बीएससीटी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक उनका इलाज चल रहा था और वह पटना के किसी चिकित्सक से इलाज करा रहे थे। पटना से लौटने के बाद वे काफी एकांत में कह रहे थे। मृतक पंचायती राज पदाधिकारी बोकारो के सेक्टर 1 C स्थित 483 नंबर के आवास में रहते थे। सुबह उनकी पत्नी मॉर्निंग वॉक से जब सुबह 7:15 पर घर लौटी तो देखा कि उनके पति पंखे से झूल रहे है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

मृतक जिला पंचायतीराज पदाधिकारी स्वर्गीय राजशेखर बोकारो जिला में 25 अक्टूबर 2019 से पदस्थापित थे। बोकारो से पूर्व वे जामताड़ा जिला में उक्त पद पर पदस्थापित थे। ये बिहार राज्य के पटना जिला निवासी थे। ये जिला पंचायतीराज पदाधिकारी के रूप में लगभग 59 वर्षों तक पंचायत विभाग की सेवा किया। ये सर्वप्रथम ग्रामीण विभाग बिहार सरकार में जिला पंचायतीराज पदाधिकारी के रूप में अगस्त 1991 को योगदान दिये थे जो अबतक 31 वर्षों तक पंचायत विभाग की सेवा किया दिए।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!