Education

GGSESTC में शुरू हुआ इंडक्शन व ओरिएंटेशन प्रोग्राम ‘अभिविन्यास’


Bokaro: गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस (GGSESTC), इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कालेज, बोकारो में प्रथम वर्ष बी.टेक, लेटरल प्रवेश, एम.बी.ए., बी.बी ए. एवं बी.सी.ए कोर्स में नये दाखिल हुए छात्रों को आत्मसात करने हेतु, इक्कीस दिवसीय इंडक्शन व ओरिएंटेशन प्रोग्राम ‘अभिविन्यास’ का शुभारंभ हुआ।

इसके साथ ही, पांच दिवसीय ओनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम ‘एन. बी. ए. एक्रीडिटेशन प्रोसेसेस’ का भी उद्घाटन हुआ। यह कार्यक्रम जेयूटी, रांची के सहयोग द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव पहल के तहत संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कीर्तिश्री जी., डी.डी.सी – बोकारो रहीं। अन्य अतिथिगण इस प्रकार रहे – डा. विप्लव कुमार पांडे, एग्ज़ैमिनेशन कंट्रोलर – जेयूटी, डा. संजय, एन.आई.टी. जमशेदपुर, डा. माया राय, बी.आई.टी. सिंदरी, डा. निर्मला सोरेन, बी.आई.टी. सिंदरी।

कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन और पुष्प-गुच्छ तथा शाल से अतिथियों के स्वागत से हुआ। इसके बाद छात्रा प्रिया कुमारी ने सुंदर सबद-गान पेश किया। डा. ए. पी. बर्णवाल ने स्वागत भाषण दिया। मुख्य अतिथि कीर्तिश्री जी.ने छात्रों को सुखी एवं सफल जीवन जीने के मंत्र बताए। तत्पश्चात एग्ज़ैमिनेशन कंट्रोलर, जे. यू. टी. डा. विप्लव कुमार पांडे ने अपने भाषण में छात्रों को जीवन में संयम, श्रम और धैर्य के महत्व बताए।

सचिव जीजीईएस, सुरेंद्र पाल सिंह ने छात्रों से संवाद स्थापित करते हुए, उन्हें स्वस्थ और सकारात्मक रहने कि प्रेरणा दी। कालेज निदेशक डा. प्रियदर्शी जरूहार ने कालेज की व्यवस्था, गतिविधियों, प्रशिक्षण व प्लेसमेंट एवं अन्य जानकारियों पर पीपीटी प्रेज़ेन्टेशन दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!