Bokaro: समाहरणालय स्थित सभागार में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत अपर समाहर्ता सह विशेष नोडल पदाधिकारी कोटपा बोकारों सादात अनवर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय तम्बाकू नियंत्रण समन्वय समिति का बैठक एवं प्राधिकृत पदाधिकारियों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण का आयोजन किया गया, जिसमें बोकारो जिला में चल रहे तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम में अभी तक की प्रगति पर चर्चा की गई।
बैठक की शुरूआत जिला परामर्शी मो० असलम द्वारा कोटपा 2003 के विभिन्न धाराओं का अनुपालन करने हेतु गठित जिला, अनुमण्डल व प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला परामर्शी द्वारा सभी बी०डी०ओ० से अनुरोध किया गया कि प्रखण्ड स्तरीय छापामारी दस्ता को सक्रीय करने का अनुरोध किया गया।
■ माईकोप्लान बना कर टाफीगाईडलाईन का अनुपालन करें-
अपर समाहता सह विशेष नोडल पदाधिकारी कोटपा, बोकारो सादात अनवर ने सभी बी०ई०ओ० को निदेशित किया कि तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान तीन माह में कैसे करेगें इसी एक माईकोप्लान बना कर टाफीगाईडलाईन का अनुपालन करें साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान करने पर विशेष ध्यान दें।
जिला परामर्शी द्वारा बताया गया कि कोटपा 2003 की धारा 5 व 7 पर अभी तक चालानिंग नहीं की गई है क्योकि इन दोनो धाराओं में एफआईआर करना होता है। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रखण्ड स्तरीय व अनुमण्डल पदाधिकारी छापामारी दस्ता इन दोनो धाराओं पर चालान करना सुनिश्चित करें।
पुलिस उपाधीक्षक बोकारो से अनुरोध किया गया कि ई-सिगरेट पर इस माह विशेष अभियान चलाया जाये। इसमें जिला स्तरीय औषधी निरीक्षक को भी शामिल किया जाये। तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान घोषित करने व स्कूल की जवाबदेही तय करने के लिये सभी शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अपने स्तर पर बैठक कर जल्द जल्द इसका अनुपालन कराना सुनिश्चित करे।
बैठक के अन्त में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देश किया गया कि प्रखण्ड स्तरीय तम्बाकू नियंत्रण समन्वय समिति का गठन कर इसका प्रत्येक माह समीक्षा करें और कोटपा के अनुपालन कितना हो रहा है इसकी समीक्षा करे।
इस बैठक में सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बोकारो, जिला शिक्षा पदाधिकारी बोकारो, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व नोडल पदाधिकारी एन०टी०सी०पी० एव सीडस प्रोग्राम समन्वयक रिम्पल झा, जिला परामर्शी मो० असलम व अन्य सदस्य उपस्थित थे।