Hindi News

तमिलनाडु से वापस लाई जा रही आठों युवतियां, फंसी नहीं थी, कंपनी से नहीं मिल रही थी छुट्टी


Bokaro: तमिलनाडु के थेक्कलुर अविनाशी इलाके में फंसी आठों युवतियों को जिला प्रसाशन की मदद से वापस लाया जा रहा है। मंगलवार को सभी युवतियों को प्रसाशन के सहयोग से तिरुपुर रेलवे स्टेशन से बोकारो (Bokaro) के लिया ट्रैन में बैठा दिया गया है। डीसी बोकारो कुलदीप चौधरी के आदेश से लेबर सुप्रिटिंडेंट युवतियों से संपर्क बनाये हुए है।

बोकारो के डीसी कुलदीप चौधरी ने कहा कि, “जिला श्रम विभाग ने राज्य प्रवासी प्रकोष्ठ के समन्वय से युवतियों को मंगलवार को एलेप्पी एक्सप्रेस ट्रेन में बिठाया है, जिससे की वे सुरक्षित अपने घर वापस लौट सकें।”

दो दिन पहले, गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर सूचित किया था कि उनके निर्वाचन क्षेत्र की आठ युवतियां तमिलनाडु में फंसी हुई हैं। उनके वापसी के लिए उनसे मदद मांगी थी। जिसके बाद जिला प्रसाशन रेस हो गया था।

हालांकि जिला प्रशासन ने पाया है कि युवतियां फंसी हुई नहीं थीं। उन्हें वह नौकरी और वेतन पसंद नहीं आ रहा था। इसलिए वे वापस आना चाह रही थी। पर कंपनी से उन्हें छुट्टी नहीं मिल रही थी।

आठों युवतियां इस साल अगस्त में अपने गांव की दूसरी युवतियों के कहने पर वहां गई थीं। उन्होंने जाने से पहले जिला के किसी भी सरकारी विभाग को सूचित नहीं किया था। समूह में शामिल एक युवती रीना ने जिला श्रम अधीक्षक को फोन पर बताया कि “हम फंसे नहीं हैं। बस हमें नौकरी पसंद नहीं है और हम घर वापस जाना चाहते हैं। लेकिन छुट्टी नहीं मिल रही है। हमें वह पारिश्रमिक प्राप्त नहीं मिला रहा है जिसका वादा किया गे था”।

वापस आ रही युवतियां बालीडीह, जरीडीह, कसमार और जैनामोड़ इलाके की रहने वाली हैं। यह युवतियां सिलाई-कढ़ाई के काम के लिए सीएम गारमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड में काम करने गई थी। इन युवतियां से सिलाई-कढ़ाई की जगह अन्य काम कराया जा रहा था। पूर्व विधायक ने कहा था कि युवतियों ने फोन पर अपने परिवार को वहां फंसे होने की बाद बताई थी।

तमिलनाडु में फंसी युवतियां कसमार सोनपुरा निवासी कुलदीप सिंह की पुत्री रीना कुमारी हैं। मेघनाथ सिंह की पुत्री कुंती कुमारी। कसमार के बेंडोटांड़ निवासी धनुलाल महतो की पुत्री बेबी कुमारी। कसमार के चैनपुर निवासी बिंदेश्वर महतो की पुत्री सबिता कुमारी। टांडमोहनपुर के तेतरियाडीह जरीडीह निवासी प्रथम सिंह की पुत्री सीमा कुमारी। जैनामोड़ निवासी उर्मिला देवी की पुत्री धनश्री कुमारी। सरायबिंधा निवासी सोनाराम करमाली की पुत्री बिनु कुमारी और बालीडीह के पोडाडीह निवासी बाबूलाल सिंह की पुत्री सुनीता कुमारी।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!