Education

St Xavier’s: क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम का भव्य आयोजन


Bokaro: शहर के संत ज़ेवियर्स विद्यालय में क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम का आयोजन बृहस्पतिवार को किया गया. यह आयोजन यीशु के जन्मोत्सव के अवसर पर विद्यालय के अवकाश के पूर्व प्रतिवर्ष किया जाता है एवं बहुत ही धूमधाम से सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया जाता है.

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के आदरणीय प्राचार्य फादर अरुण मिंज , एस.जे. के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. कार्यक्रम का संचालन ग्यारहवीं की छात्राएँ शिवांगी एंव दिव्या के द्वारा किया गया. क्रिसमस के कई दिन पहले से ही लोग इसकी तैयारियों में जुट जाते हैं. पूरे विद्यालय के द्वारा भी इसकी पूरी तैयारी जोरों-शोरों की गई.

यह त्योहार सभी के मन और हृदय को पवित्रता के भाव से ओतप्रोत करता है और नयी ऊर्जा के माध्यम से हमें प्रेरित करता है. अनेक कठिनाइयों का सामना करने पर भी हमें सन्मार्ग का त्याग नहीं करना चाहिए तथा दूसरों को भी पवित्रता का मार्ग प्रशस्त करने के लिए यथासंभव सहयोग करना चाहिए.

प्राचार्य महोदय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिसमस का त्योहार हमें अच्छे एवं सच्चे मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित करता है. यीशु मसीह का जन्म हमें गरीबों की मदद करने वालों के मार्ग को प्रशस्त करता है. हाई स्कूल के आदरणीय उपप्राचार्य महोदय दीपक सर के द्वारा क्रिसमस की शुभकामनाओं के साथ-साथ सभी को सन्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया गया एवं विद्यार्थियों के हृदय में जोश एवं उत्साह का संचालन किया.

प्लस टू के विद्यार्थियों के द्वारा स्वागत गान गाया गया. सोशल सर्विस स्कूल के बच्चों के द्वारा यीशु के जन्म को नाट्यरूप में बड़ी खूबसूरती के साथ प्रस्तुत किया गया जिससे पूरा विद्यालय एक धार्मिक भावना से अभिभूत हो गया. प्राइमरी स्कूल के बच्चों के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया.

हाई स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न गीतों की प्रस्तुति की गई. तत्पश्चात् शिक्षक – शिक्षिकाओं के द्वारा कैरोल गान गाकर पूरा विद्यालय संगीतमय शमाँ में बांध दिया गया. पूरा विद्यालय परिवार यीशु की भक्ति एवं उनके दिखाए आदर्शपूर्ण मार्ग पर चलने की शिक्षा लेते हुए अपने आप में दृढ़-प्रतिज्ञ हुए। ज़ेवियर एंथम के साथ सम्पूर्ण कार्यक्रम सुसम्पन्न हुआ.

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!