Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में अपर समाहर्ता (AC) सादात अनवर ने शुक्रवार को अंचलाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) एवं विभिन्न बालू घाटों को लेकर चल रहे सर्वे की प्रगति, समस्या की समीक्षा की। मौके पर जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह, राष्ट्रीय राजमार्ग के परियोजना निदेशक, जिला भू अर्जन पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
अपर समाहर्ता ने भारतमाला परियोजना के प्रथम फेज के तहत भूमि अधिग्रहण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। जिला भू अर्जन पदाधिकारी बोकारो को प्रभावित रैयतों के बीच मुआवजा राशि भुगतान कार्य की जानकारी ली। उन्होंने जिला भू अर्जन कार्यालय को शिविर लगाकर मुआवजा राशि भुगतान कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया, साथ ही मुआवजा राशि वितरण कार्य की प्रतिदिन प्रगति प्रतिवेदन जिला कार्यालय को समर्पित करने को कहा।
इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित भूमि की समस्याओं पर चर्चा की और अंचलाधिकारियों को सकारात्मक पहल करने का निर्देश दिया। इधर, समीक्षा क्रम में अपर समाहर्ता ने जिला खनन पदाधिकारी से जिला अंतर्गत बालू घाटों के सर्वेक्षण कार्य की जानकारी ली।
जिस पर जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि Ms Sathi Planners Pvt. Ltd. द्वारा जिलान्तर्गत बालू घाटों का सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। सर्वेक्षण कार्य हेतु जिला को 28 जोन में विभाजित किया गया है, जिसमें 10 जोनस् कमर्शियली वाइबल घाट के रूप में चिन्हित किये गये हैं। चिन्हित बालू घाटों का Co-ordinate तथा JSAC के Cadastral Map पर Plot कर चयनित एजेंसी द्वारा उपलब्ध कराया गया है।
इस पर अपर समाहर्त्ता द्वारा चिन्हित बालू घाटों का भूमि एवं वन भूमि से दूरी संबंधी प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु संबंधित अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया। उन्होंने तीन दिनों में प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा।