Bokaro: बोकारो स्टील टाउनशिप की ख़ूबसूरती चुराने वाले चोरो के खिलाफ बीएसएल अधिकारियों ने बोलना शुरू कर दिया है। उन्हें अपने शहर को चोरो द्वारा इस तरह बेदर्दी से उजाड़ना दुखी कर रहा है। हद तो तब हो गई, जब शहर के – एडीएम से लेकर बीएसएल (BSL) प्लांट के मेंन गेट तक – जाने वाले रास्ते के बीच के डिवाइडर पर लगे लोहे के ग्रिल को चोरो ने हफ्ते भर में उड़ा लिया। उस रास्ते का एक लम्बा स्ट्रेच ग्रिल विहीन हो गया।
हर दिन प्लांट जाने वाले हज़ारो लोग उजड़े हुए लम्बे रास्ते को देख कर दुखी हो रहे है, और मन ही मन मुस्तैदी का दम भरने वाली बोकारो पुलिस और बीएसएल सिक्योरिटी के बारे में सोच रहे है। पुलिस पेट्रोलिंग के साथ-साथ बीएसएल सिक्योरिटी और सीआईएसएफ की गाड़ियां उस रास्ते में आती-जाती रहती है। कमाल की बात है कि बोकारो की संपत्ति चोर चुरा कर ले गए और उन्हें भनक ही नहीं लगी।
सोचने वाली बात यह भी है कि इतने भारी ग्रिल को कोई भी चोर जेब में रखकर नहीं ले जाता होगा। उसे ढोने के लिए ठेला या वाहन का इस्तेमाल चोर करते ही होंगे। फिर भी वह पुलिस से बचे हुए है और ग्रिल की चोरी बदस्तूर जारी है। हो रही इन चोरियों को देखकर जब बीएसएल अधिकारियो को नहीं रहा गया, तो उन्होंने बुधवार को बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन (BSOA) की आपात बैठक बुलाई। बीएसएल की सम्पति की हो रही चोरियों का एक स्वर में विरोध किया।
BSOA के प्रेजिडेंट ए के सिंह ने कहा कि आज एसोसिएशन की आपात बैठक हुई , जिसमें अधिकारियों के हित के तमाम मुद्दों के अलावा शहर में सरेआम हो रही चोरियों पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की गई। बताया गया कि इतने बड़े प्रशासनिक सिस्टम के रहते हुए चोरों के गिरोह के द्वारा हर के सौन्दर्यीकरण एवं सुरक्षा में लगे डिभाईडर के लोहे को व्यवस्थित रूप से पूरी रात चोरी किया जा रहा है।
सिंह ने कहा कि हद तो तब हो गई जब प्लान्ट प्लाजा रोड में लगे लोहे के पूरे ग्रिल को चोरों ने मिलकर साफ कर दिया । इतना ही नहीं शहर के विभिन्न भागों में जहाँ भी लोहे का ग्रिल लगा है , धीरे – धीरे सबकी चोरी हो रही है। दुर्भाग्य की बात है कि प्रशासन एवं BSL के सेक्युरिटी के लोग पूरी तरह इस चोरी को रोकने में नाकाम रहे हैं।
आए दिन सेक्टर से बाईक एवं अन्य चोरियाँ दिन व दिन बढ़ रही है । अगर इन गतिविधियों को जल्द नहीं रोका जायेगा तो आने वाले कुछ ही दिनों में बोकारो के सौन्दर्यीकरण में लगे हुए लोहे के तमाम ग्रिल इत्यादि विलुप्त नजर आयेंगें। बी 0 एस 0 सिटी को बचाना सवारना केवल एक व्यक्ति या विभाग की जिम्मेवारी नहीं है , इसमें सभी नागरिकों का सहयोग जरूरी है।
बीएसएल के अधिकारियो ने आम नागरिकों से निवेदन करते हुए कहा कि इस तरह की चोरी की वारदात हो रही हो तो इसका विरोध अवश्य करें एवं प्रशासन पर दबाव बनावें। आज सड़क का निर्माण, नाले का निर्माण बिजली की व्यवस्था , साफ – सफाई के साथ – साथ बीएसएल कई कार्यक्रम शहर में नियमित रूप से करा रहा है।
Happy Street , Marathon , Painting इत्यादि तमाम तरह के सेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जो देश के विभिन्न भागों से प्रतिभागी आ कर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं और हर को नया आयाम दिया जा रहा है । इस तरह के माहौल में अगर इन वारदातों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो हर की दशा अवश्य दयनीय हो जायेगी। इन चोरी की वारदातों से सरकारी सम्पत्ती का काफी नुकसान हो रहा है।
मंतोष कुमार, महासचिव और वीएस नारायण, इत्यादि लोगो ने शहर में हो रही चोरी पर गहरी चिंता जताई और मांग किया की इस पर लगाम लगाना चाहिए.
जब पूरा शहर खटाल और गैरकानूनी झोपड़ियों से भरा हो। लाखो बेझिझक बिजली की चोरी कर रहे, जल वितरण पाईप लाईन तोड रहे, सिटी सेंटर मे पार्किंग से बढ सडक अतिक्रमण हो रहा हो, आवासों मे घुस कर चोरी हो रही…….तो ग्रिल काटना कौन बडी बात है??
किसी और स्टील सिटी, चाहे भिलाई, दुर्गापुर, वैराग्य, इत्यादि मे लेशमात्र भी यह नही है…..बोकारो बद से बदतर होता जा रहा।
Leasing quarters me bhi alag se 5kamre banakar bhara kama rahe hai wo bhi town shop ke naak ke niche ,
Bijli bhi chori se Diya ja raha hai,
Aur prasasan chup hai
Saf hai sabhi log corruption me lipt hai
Dear all
Good morning after reading whole incident which is published in portal i really feel too much disappointed not only because of stealing or any other activity.
Here day by day condition of bokaro steel city become worst. Where I spent my whole childhood a place full of beauty. No. 1 leading plant of steel . But what to says. I really feel too much guilty after seeing the conditions . I hope in future something good will be happen which give too much excitement and reason to leave in bokaro steel city. Bye