Bokaro: टाउनशिप में चोरों और अपराधियों का उत्पात जारी है। शहर के नया मोड़ स्थित ट्रैफिक थाने पर आधी रात को तोड़फोड़ कर दी गई। बाहर नेम प्लेट के अलावा बल्ब, पर्दा, स्वीच बोर्ड को बदमाशों ने तोड़ दिया। वहां रखे हुए बैरीकैड को पलट दिया।
घटना के समय थाने में एक सिपाही रात्रि ड्यूटी में मौजूद था। सिपाही बालेश्वर उरांव ने बताया कि वह भीतर थे। अचानक बाहर से तोड़फोड़ की आवाज आई तो वह बाहर निकले। तीन लोगों को हाथ में डंडा लिए उन्होंने भागते हुए देखा। Video:
थाने के बाहर मौजूद वाटर फिल्टर मशीन, नेम प्लेट समेत अन्य सामान को उन्होंने क्षतिग्रस्त कर दिया था। सिपाही के बयान पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी भी हुई है। थाने में सीसीटीवी कैमरा नहीं है। जांच के लिए पुलिस आस-पास के कैमरों को खंगाल रही है।
प्रथम दृष्टा नशेड़ियों का यह काम बताया जा रहा है। बता दें कि कुछ वर्ष पहले यहां चोरी की घटना हुई थी। इस वहां अकेले घटना के बाद यहां दो सिपाहियों की ड्यूटी कर रहा ड्यूटी रात में लगी थी। एक सिपाही था। प्रशिक्षण में अभी हाल के दिनों में गया तो उसकी जगह पर पर किसी को नहीं भेजा गया। दूसरा सिपाही वहां अकेले ड्यूटी कर रहा था।
दुकान, मकान, रोड पर लगे लोहे के ग्रिल, चिड़ियाघर तो चोरों द्वारा टारगेट किये ही जा रहे है। रात में अपराधियों ने थाने को भी नहीं छोड़ा। यह घटनाये दर्शा रही है की अपराधियों और चोरों में कानून का डर ख़त्म हो गया है।