Bokaro: जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रखंडों में विशेष दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जहां मेडिकल बोर्ड आन स्पाट दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करेगी। इसके लिए जिला व प्रखंड स्तर पर कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। उक्त बातें उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सोमवार को कहीं।
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने दिव्यांगजनों से अपील किया है कि वह प्रखंडों में आयोजित होने वाले शिविरों में शामिल हो,जिनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी नहीं हुआ है उनका जांच कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। दिव्यांगजन शिविरों में शामिल होने व अन्य जानकारी के लिए अपने स्थानीय स्वास्थ्य सहिया, आंगनबाड़ी कर्मियों से संपर्क कर सकते हैं।
विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चे अपने विद्यालय के शिक्षक से संपर्क करें। सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ)/अंचलाधिकारी (सीओ)/प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी (एमओआइसी) को दिव्यांगजनों को सहयोग करने के लिए जरूरी दिशा – निर्देश दिया गया है।
प्रखंडों में इन तिथियों को लगाया जाएगा शिविर-
जिले के चास प्रखंड में 09 व 16 फरवरी एवं 15 व 22 मार्च को, चंदनकियारी प्रखंड में 10,17 व 24 फरवरी एवं 03 मार्च को, जरीडीह प्रखंड में 11 फरवरी एवं 01 मार्च को, कसमार प्रखंड में 13 फरवरी एवं 04 मार्च को, पेटरवार प्रखंड में 21 व 28 फरवरी एवं 11 मार्च को, नावाडीह प्रखंड में 15 व 22 फरवरी को, गोमिया प्रखंड में 14 व 27 फरवरी एवं 18 मार्च को, बेरमो प्रखंड में 20 फरवरी एवं 13 मार्च को एवं चंद्रपुरा प्रखंड में 25 फरवरी एवं 14 व 21 मार्च को विशेष दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जाएगा।