Hindi News

झारखंड विधानसभा समिति ने पंचायत स्तर पर पुस्तकालय खोलने की पहल करने को कहा


Bokaro: झारखंड विधानसभा की पुस्तकालय विकास समिति शनिवार को जिले के दौरे पर थी। समिति के सभापति सह विधायक निरसा अर्पणा सेन गुप्ता ने बोकारो परिसदन सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने जिले में संचालित जिला पुस्तकालय के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा से जानकारी ली।

पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तक,कर्मियों व पढ़ने आने वाले अगंतुकों, छात्रों के संबंध में पूछा। समिति सभापति महोद्या ने सभी पंचायतों में एक – एक पुस्तकालय खोलने को लेकर पहल करने को कहा। कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान पंचायत स्तर पर पुस्तकालय होने की मांग लोगों द्वारा की जाती है।

समीक्षा क्रम में मंडलकारा चास एवं तेनुघाट में संचालित पुस्तकालय उपलब्ध पुस्तक, उसके संचालन, बच्चों की पाट्यसामग्री – खिलौना आदि के संबंध में जेल अधीक्षक से जानकारी प्राप्त की। अनुदान राशि से क्रय किए गए पुस्तक के संबंध में पूछा।

समिति के सभापति सह माननीय विधायक ने विभागवार राजस्व, पेयजल एवं स्वच्छता, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता, आपूर्ति, जल संसाधन, पथ निर्माण, परिवहन, नगर निगम, पशुपालन, स्वास्थ्य, कल्याण, विशेष प्रमंडल आदि विभागों के द्वारा संचालित कार्यों, उसके प्रगति व कार्य पूरा होने की तिथि के संबंध में विस्तार से समीक्षा की।

उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को वर्ष 2024 तक हर घर नल योजना से अच्छादित करने को कहा। वहीं, सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी को योजनाओं को गति देने व कल्याणकारी योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा लोगों को अच्छादित करने को कहा।

बैठक में डीडीसी कीर्तीश्री जी., अनुमंडल पदाधिकारी चास दीलीप प्रताप सिंह शेखावत, अपर समाहर्ता सादात अनवर, निदेशक डीपीएलआर मेनका, डीटीओ संजीव कुमार, डीसीएलआर जेम्स सुरीन, जिला कल्याण पदाधिकारी मनीषा वत्स, कार्यपालक पदाधिकारी छविवाला, पशुपालक पदाधिकारी डा. मनोज मणि, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल/ग्रामीण विकास/विशेष प्रमंडल, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!