Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

SAIL-BSL के डायरेक्टर इंचार्ज ने बसंत मेला के एक स्टाल में अधिकारियों को कहा ‘..तो मारेंगे तुमको’, जानिए क्यों…


Bokaro: यूँ तो सेक्टर पांच लाइब्रेरी मैदान में लगे तीन-दिवसीय बसंत मेले का हर स्टाल दिलचस्प है, पर कुछ स्टाल आम लोगों को अपनी ओर अधिक खींच रहे है। खासकर बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के वह स्टाल जो लोगों के मूलभूत सेवाओं से जुड़े चीज़ों को डिस्प्ले कर रहे है। उद्धघाटन के दौरान निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश भी उन स्टॉलों पर खिंचे चले आये और पूरा वक़्त देते हुए वहां तैनात बीएसएल अधिकारियों से पूरी जानकारी ली। वीडियो नीचे: 

इन स्टॉलों में से सबसे अधिक समय डायरेक्टर इंचार्ज ने बीएसएल (BSL) के टाउनशिप -बिजली विभाग के स्टाल में बिताया। वहां रखे इलेक्ट्रिक मीटर, BLDC पंखे और LED लाइट को देखा और फिर दनादन सवालों की झड़ी लगा दी। टाउनशिप में लगने वाले उन उपकरणों के बारे में पहले तो डायरेक्टर इंचार्ज ने विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अन्य वरीय अधिकारियों के साथ काउंटर पर खड़े होकर सबको स्मार्ट मीटर के बारे में और गहराई से बताने को कहा।

तो मारेंगे तुमको….DIC-
डायरेक्टर इंचार्ज सब जानकारी लेने के बाद वहां खड़े टाउनशिप के बिजली विभाग के जीएम राजुल हलकरनी, मैनेजर आशुतोष कुमार, प्रवीण इत्यादि अधिकारियो से स्मार्ट बिजली मीटर लगाने में हो रही देरी का कारण पूछा। स्मार्ट मीटर से होने वाली एनर्जी सेविंग ओर फाइनेंसियल सेविंग के बारे में जानकर उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में अधिकारियो से कहा – “अब कब लगाओगे यह स्मार्ट मीटर। अगले बसंत मेला में हम आएंगे, ओर अगर यह मीटर यहां फिर रखा हुआ तुम दिखाओगे तो तुम लोगों को मारेंगे “।

डायरेक्टर इंचार्ज का स्मार्ट मीटर लगाने का इशारा आदेश से कम नहीं था जिसका असर स्टाल में मौजूद अधिकारियो पर तुरंत दिखने लगा । अमरेंदु प्रकाश के जाने के कुछ देर बाद जीएम हलकरनी ने स्टाल में अपने अधीनस्थ अधिकारियों की मीटिंग बुला ली। अगले 2024 बसंत मेले के पहले टाउनशिप में स्मार्ट मीटर लगाने का टारगेट फिक्स कर दिया है। इसको लेकर पेपर ओर अन्य प्रक्रिया शनिवार को शुरू कर दी गई है। Video: 

40,000 स्मार्ट मीटर लगने है-
बीएसएल (BSL) के प्रवक्ता मणिकांत धान ने बताया कि पूरे टाउनशिप में 40,000 स्मार्ट मीटर लगाए जाने है। यह पोस्टपेड होंगे या प्रीपेड इसपर निर्णय कुछ दिन में ले लिया जायेगा। इस स्मार्ट मीटर की कई विशेषतायें है। जैसे हर महीने के ख़त्म होते ही बिजली की ऑटो-बिलिंग हो जाएगी। बकाया भुगतान न होने पर बीएसएल का बिजली विभाग ऑफिस में बैठे-बैठे उपभोक्ता का बिजली काट सकेगा। बिजली उपभोक्ता भी अपने हर दिन के बिजली खपत को अपने मोबाइल में देख सकेंगे ।

बताया गया कि स्मार्ट मीटर लगने से टाउनशिप के आवास और कमर्शियल तथा अन्य प्लॉट में हो रही बिजली चोरी रुकेगी, कंपनी को फैयदा होगा ओर बिजली बिलिंग भी सटीक होगी । डायरेक्टर इंचार्ज के निर्देश के अनुसार इस साल से व्यापक ढंग से स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया टाउनशिप में शुरू हो जाएगी।

BLDC पंखे लगेंगे-
यही नहीं, डायरेक्टर इंचार्ज बसंत मेले में बिजली विभाग के स्टाल में रखे BLDC पंखो से भी खासे प्रभावित हुए। उन्होंने इसे भी जल्द लगाने का आदेश दे दिया है। पुराने पंखो के मुकाबले BLDC पंखे में बिजली का खर्च बहुत कम होता है। अभी घरो में लगे पंखे 80 से 120 वाट के है , जबकि BLDC पंखें 9 से 28 वाट के होते है। इसमें एनर्जी सेविंग के साथ लोगो का बिजली खर्च कम आएगा। सूत्रों की माने, तो अब सरकार का निर्देश भी अब पारम्परिक पंखो के प्रोडक्शन को बंद करने का है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएसएल जल्द ही BLDC पंखो का आर्डर दे देगा। सबसे पहले 300 पंखे HRD में लगाए जायेंगे। फिर धीरे-धीरे टाउनशिप में पंखे हर जगह बदल दिए जायेंगे। हर माह रिपेयर में आने वाले 100 -150 पंखो के बदले भी BLDC पंखे थमा दिए जाने का प्लान है। इसके आल्वा सेंसर लाइट लगाने पर भी काम शुरू होगा। बसंत मेले में अमरेंदु प्रकाश ने छह महीनो के अंदर बोकारो निवास में सेंसर लाइट लगाने का निर्देश भी दिया है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!