Bokaro Steel Plant (SAIL)

Bokaro Club Election: अंतिम समय तक शह और मात का खेल चालू, पहले तीन घंटे में पड़े 40 % वोट


Bokaro: आज रविवार को हो रहे बोकारो क्लब के चुनाव ने बीएसएल अधिकारियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया हुआ है. 1400 वोटरों वाले इस चुनाव में पॉलिटिक्स, परपंच और पेंच, किसी भी अन्य चुनाव से कम साबित नहीं हो रहा हैं. इस बार कई नए चेहरे मैदान में हैं. व्यवस्था परिवर्तन मुख्य मुद्दा है, जो हरेक प्रत्याशी का एजेंडा भी है.

Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

नए चेहरों पर अधिक विश्वास
पहले तीन घंटे में 40 फीसदी वोट पड़े है. चुनाव समाप्ति का समय शाम 5.30 बजे का है. यह चुनाव कुल छह घंटे का है. क्लब के सदस्य पूरी उत्साह से वोट करने आ रहे हैं. इस बार सदस्यों को नए चेहरों पर ज्यादा भरोसा दिख रहा है. महासचिव पद पर खड़े दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर है. अब तक बने माहौल के मुताबिक जीएम अशोक कुमार और विनय आनंद दोनों मतदाताओं पर मजबूत पकड़ बनाये हुए हैं.

शह और मात का खेल चालू
स्थिति किसके पक्ष में होगी ये कहना मुश्किल है. दोनों तरफ से जबरदस्त प्रचार हुआ है. कहीं बीआइटी सिंदरी की लॉबी सक्रिय है तो कहीं वह फैक्टर काम कर रहा है. महासचिव पद से लेकर निदेशक पद तक चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा है. हर वोट पर उनकी नजर है. शह-मात का खेल आखिरी वक्त तक जारी है.

चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर हरी मोहन झा ने बताया कि चुनाव परिणाम रात तक घोषित हो जाने की संभावना है। बता दें, बोकारो क्लब का गठन कंपनी एक्ट 1956 के तहत किया गया है और यह 1967-68 में अपने अस्तित्व में आया।

31 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
छह साल बाद 2024-26 सत्र के बोकारो क्लब के मैनेजिंग कमेटी के नौ पदों के हो रहे चुनाव में 31 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। महासचिव एवं कोषाध्यक्ष के एक-एक पद के लिए दो-दो उम्मीदवार एवं निदेशक मंडली के सात पदों के लिए 27 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इनके भाग्य का फैसला बोकारो क्लब के 1400 स्थाई सदस्य करेंगे।

डायरेक्टर पद के लिए यह है मैदान में:
सुधांशु शेखर, डा जयनाथ कुमार, आलोक कुमार, फजल महमूद, कृष्ण चंद्र गगराई, अरुण कुमार दास, सुजीत राउत, कुमार गौरव, राजीव रंजन, पी. सुरेश बाबू, सुशांत् कुमार सनी, रवि भारद्वाज, अरीजित बनर्जी, कृष्ण प्रताप सिंह, शशांक शेखर, अनिल कुमार, अमन राजन, राहुल प्रियदर्शी, जय किशन साहू, पुष्पवंत कुमार, गौरव कुमार, मतीन अहमद, सुशील कुमार, रजनीश कुमार, ओम प्रकाश, रंजन कुमार एवं प्रवीण कुमार पासवान मैदान में हैं। चुनाव को लेकर जबर्दस्त गहमागहमी का माहौल है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!