Bokaro: ज़िले के 56 पीडीएस दुकानदारों को जिला प्रसाशन द्वारा शो कॉज किया गया है। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने शुक्रवार को कड़ी कार्रवाई की थी। आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को बिना बताए पूरे जिले के सभी प्रखंड में 78 पीडीएस दुकानों औचक छापेमारी की गई थी।
यहां तक कि उपायुक्त व उप विकास आयुक्त स्वयं भी चंद्रपुरा प्रखंड क्षेत्र में गए और आधा दर्जन पीडीएस दुकानों की जांच की। बताया जा रहा है कि उपायुक्त ने शुक्रवार को अचानक सभी संबंधित अधिकारियों को गोपनीय मिशन पर बुलाया और उनके हाथ में प्रखंड का नाम कुछ प्रपत्र व दुकानों की सूची सौंपकर भेज दिया।
इस जांच अभियान में आपूर्ति विभाग के एक भी कर्मी को भी शामिल नहीं किया गया था। जिला आपूर्ति पदाधिकारी तक को भी यह पता नहीं था कि अधिकारियों का इतना बड़ा दल जांच को निकला है। इसके लिए अधिकारी तैनात किए गए थे। सभी अधिकारियों की दिए गए निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
उपायुक्त ने कहा है कि कई जगह गड़बड़ी मिली है। कुल 56 को शो कॉज नोटिस भेजा गया है। इनमे कुछ लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी। निरिक्षण के दौरान पांच तरह कि गड़बड़ी पाई गई। औचक निरिक्षण के दौरान कुछ की दुकाने बंद मिली। कई गाइडलाइन्स के हिसाब से काम नहीं करते पाए गए। कुछ के पास इ पॉश नहीं थी, तो कई के स्टॉक में गड़बड़ी थी। इन्ही सब आधार पर सबको अलग-अलग शो कॉज भेजा गया है।
बताते हैं कि बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी के नेतृत्व में औचक जांच के लिए जब टीम निकली तो कई दुकानदार मौके से भाग निकले। कोई बीमार पड़ा तो कोई गांव चला गया। कई दुकानों में ताला लटका था। बाद में अधिकारियों ने कई ऐसे दुकानदारों से फोन पर संपर्क कर उन्हें बुलाया और जांच की।
उपायुक्त स्थानीय रांगामाटी दक्षिणी पंचायत के डी टाईप ओवरब्रिज स्थित पीडीएस संचालक गणपत चौधरी की सरकारी दुकान पहुंचे। वहां दुकान में ताला लटका हुआ था। पीडीएस दुकान खुलवाने पर उठाव खाद्यान्न के स्टाक एवं लोहे के बटखरे का वजन जांचा गया।