Bokaro: 17 मार्च यानि शुक्रवार को बोकारो में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रसिद्ध कवि पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा समेत कई कवि भाग लेंगे। यह कार्यक्रम का आयोजन बोकारो स्टील प्लांट (BSL) द्वारा संध्या 7:00 बजे से बोकारो क्लब के सेक्टर 5 सिनेमा एरिना में किया जा रहा है। कई सालो बाद बीएसएल प्रबंधन कवी सम्मलेन का आयोजन करा रहा है, जिससे अधिकारियों में उत्साह है।
हालांकि युवा बीएसएल कर्मी और आज की जेनेरशन सुप्रसिद्ध कुमार विश्वास और नए उभरते हुए यंग कवियों, जिन्होंने सोशल मीडिया में धूम मचाई हुई है, की भी अपेक्षा किये हुए थे पर वह हो नहीं पाया। बीएसएल प्रवक्ता मणिकांत धान के अनुसार चर्चित चेहरों में सुरेंद्र शर्मा, हास्य कवि शंभू शिखर, मंजर भोपाली, हरिओम पवार, सरिता शर्मा और पद्मिनी शर्मा का नाम कल आने वाले कवियों में शामिल है।
इस कार्यक्रम का लोग निशुल्क लाभ उठा सकते हैं। दर्शकों को टिकट की आवश्यकता नहीं होगी। करीब 3000 लोगो के बैठने का प्रबंध किया गया है। बदले मौसम के मिजाज ने कार्यक्रम के आयोजनकर्ताओं की चिंता बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने कल बारिश होने की सम्भावना जताई है।
धान ने कहा कि कवि सम्मेलन की तैयारियां पूरी हो चुकी है। कवि सम्मेलन में कवियों के खास व्यंग कविताएं, हास्य कविताएं के साथ श्रृंगार और वीर रस की कविताएं सुनने को मिलेंगी।