Bokaro: सेल के बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के स्टील मेल्टिंग शॉप-2 के एचएमडीएस में हॉट मेटल छलकने से भीषण आग लग गई। आग की ऊँची उठ रही लपटों को देख कुछ देर के लिए वहां अफरा तफरी मच गई। हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। क्युकी जिस समय, जिस जगह हॉट मेटल गिरा वहां कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था।
बताया जा रहा घटना के बाद एसएमएस 2 में उत्पादन प्रभावित हुआ है। एचएमडीएस ट्रैक बंद हो गया है। जिसे ठीक किया जा रहा है। यह हादसा क्रेन में अचानक आये खराबी से हुआ है। करीब 20 मीटर ऊपर लैडेल से हॉट मेटल नीचे गिरा है। मामले की जाँच की जा रही है।
बीएसएल (BSL) प्रबंधन के अनुसार एसएमएस -2 में बी शिफ्ट के दौरान शाम लगभग 5 बजे हॉट मेटल लैडल ले जा रही क्रेन में आयी समस्या के कारण लैडल टिल्ट हो गया और कुछ हॉट मेटल लैडल से बाहर ट्रैक पर गिर गया।
बीएसएल (BSL) प्रबंधन द्वारा बताया गया कि गिरे हुए हॉट मेटल से निकल रहे फ्लेम को बुझा लिया गया है। दूसरे किसी उपकरण को नुकसान नहीं हुआ है। उत्पादन दूसरे रूट से जारी है जबकि एचएमडीएस ट्रेक को भी जल्द से जल्द क्लियर करने का प्रयास किया जा रहा है। इस घटना में किसी भी कामगार को कोई इंजूरी नहीं हुई है.