Bokaro: चंदनकियारी थाना के समीप स्तिथ भारतीय स्टेट बैंक (SBI) शाखा से कुछ महिलाओं ने बड़े चालाकी से एक ग्राहक का 1.80 लाख रूपये चुरा लिया और भाग निकली। घटना शुक्रवार की है। पुलिस ने अनुसन्धान शुरू कर दिया।
बताया जा रहा है कि सियालजोरी थाना क्षेत्र के मानटॉंंड गांव के रविशंकर गोप अपने घर से चंदनकियारी के एसबीआई बैंक में रुपया जमा करने के लिए आए थें। रविशंकर ने वहां जमा पंजी फॉर्म भरकर बैंक काउंटर में राशि जमा करने गए। जहां जमा फॉर्म गलत भरने सें काउंटर में बैठे बैंक कर्मी ने उन्हें सुधारकर पुनः फॉर्म जमा करने की बात कही।
रविशंकर ने दूसरा फॉर्म भरकर काउंटर में पैसा जमा करने के लिए गए तो देखा कि बेग सें राशि गायब मिला। उन्होने तुरंत बैंक के शाखा प्रबंधक को बेग सें राशि गायब होने की सूचना दी। शाखा प्रबंधक ने चंदनकियारी थाना प्रभारी मुकेश कुमार को फोन कर सूचना दिया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दलबल के साथ बैंक पहुंचकर घटना की सारी जानकारी ली।
उसके बाद अनुसन्धान करते हुए पुलिस ने बैंक के CCTV के अलावे, चंदनकियारी चौक के दूकानो में लगे CCTV को भी खंगाला। इधर पीड़ित ने थाना में लिखित आवेदन देक कुछ संधिग्द महिलाओं पर मामला दर्ज कराया है।
मौकै पर थाना प्रभारी ने कहा कि रविशंकर के बैग सें पैसा निकालने वाले आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिलाओं की पहचान की जा रही है।