Bokaro: इस भीषण गर्मी में जब पारा 43 डिग्री सेल्सियस छू रहा हो, बोकारो टाउनशिप में बार-बार बिजली कट जाने से लोग काफी परेशान रहे। बताया जा रहा कि रविवार के मध्य रात्रि से बिजली की समस्या उत्पन्न हुई। डीवीसी लाइन में समस्या आने से बीएसएल प्लांट और टाउनशिप में अचानक ब्लैकआउट हुआ।
डीवीसी और बीएसएल के कर्मियों ने पहले बीएसएल प्लांट में पावर रिस्टोर किया फिर सेक्टरों में। डीवीसी से बिजली आपूर्ति कम होने के कारण सभी सेक्टरों का फीडर बारी बारी से काटा गया है। इसलिए टाउनशिप में पावर सप्लाई प्रभावित रही।
बीएसएल के प्रवक्ता मणिकांत धान ने बताया कि डीवीसी लाइन में समस्या के कारण विभिन्न सेक्टरों को बारी-बारी से बिजली आपूर्ति की जा रही है। सोमवार रात 11 बजे तक बिजली सामान्य हो जाने की बात कही गई है। बिजली कटौती प्लांट से की जा रही है।
चिलचिलाती धूप व गर्मी के कारण लोगों का घरों से निकलना वैसे ही मुश्किल हो गया है, इस पर बिजली नहीं रहने से खासतौर पर लोग खासतौर पर बच्चे और बुजुर्गो को काफी दिक्कत हुई।