Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

शहरवासियों के सुरक्षा के मद्देनजर बोकारो टाउनशिप में सीआईएसएफ जवान कर रहे गस्ती, BSL ने मांगा सहयोग


Bokaro: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की Quick Response Team (QRT) की दो गाड़िया अब बीएसएल टाउनशिप में गश्ती करने में लगाई गई है। यह महत्वपूर्ण कदम शहरवासियो के बीच सुरक्षा की भावना स्थापित करने को लेकर उठाया गया है। शहर में बढ़े हुए चोरी से लोग परेशान है। यहां तक की सड़को से लोहे की रेलिंग तक चोरी हो जा रही है। ऐसे माहौल में निवासी असुरक्षित महसूस कर रहे है।

बता दें, बोकारो टाउनशिप, 15,000 एकड़ में फैला हुआ है। जिसमे कुल 37,000 आवासीय क्वार्टर हैं। उनमे 10,000 से अधिक बीएसएल कर्मचारी, उनके परिवार, हजारों सेवानिवृत्त कर्मचारी और अन्य लोग रहते हैं। निवासियों के बीच सुरक्षा की भावना बहाल करने के लिए, बीएसएल ने सीआईएसएफ से सहयोग मांगा है, जिसने हाल ही में टाउनशिप के भीतर गश्ती शुरू की है।

इसके अतिरिक्त, सीआईएसएफ के जवान पूरे टाउनशिप में चुनिंदा स्थानों पर समय-समय पर फ्लैग मार्च करेंगे। CISF भारत में एक संघीय पुलिस संगठन है जो गृह मंत्रालय के अधीन काम करता है। यह केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में से एक है और देश भर में 356 से अधिक औद्योगिक इकाइयों, सरकारी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं और विभिन्न प्रतिष्ठानों को सुरक्षा प्रदान करता है। बीएसएल, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम सेल की एक इकाई है, जिसकी सुरक्षा सीआईएसएफ के हाथों है।

हर जरूरत के समय सीआईएसएफ ने बोकारो टाउनशिप में आम जनता की सहायता करने की अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया है। COVID-19 महामारी के दौरान, CISF कर्मियों ने अस्पताल के वार्डों में सैकड़ो COVID-19 पॉजिटिव रोगियों को पौष्टिक भोजन परोसा। बोकारो जनरल हॉस्पिटल (बीजीएच) में डॉक्टरों को सुरक्षा कवरेज देने और मरीजों के लिए शांत माहौल बनाए रखने के लिए सीआईएसएफ कर्मियों को तैनात किया गया है.

यह पहली बार है कि सीआईएसएफ टाउनशिप में नागरिक सेवा में लगाई गई है। CISF बोकारो यूनिट के उप महानिरीक्षक (DIG) सौगत राय ने कहा, “प्रारंभिक चरण में दो अलग-अलग क्विक रिएक्शन टीमों (QRT) को टाउनशिप में गश्त करने के लिए सौंपा गया है। ये टीमें हथियारों और स्निफर डॉग्स से लैस हैं। यह टीम शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक शहर के विभिन्न स्थानों पर पेट्रोलिंग करेगी। कुछ दिनों के बाद रात्रि गश्त भी रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक शुरू की जाएगी”।

डीआईजी ने यह भी कहा कि, “निवासियों में सुरक्षा का विश्वास जगाने के लिए हम सेक्टर क्षेत्रों में फ्लैग मार्च भी कर रहे हैं।”

हाल के महीनों में शहर में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है। न केवल घरों को निशाना बनाया गया है, बल्कि डिवाइडर और सड़कों के किनारे लगे लोहे के ग्रिल की चोरी से शहर को काफी नुकसान हुआ है। सड़कों से लोहे की ग्रिल तक गायब हो गई। यहाँ तक कि हैप्पी स्ट्रीट का लोहे का चिन्ह भी चोरी हो गया। बिजली के तार, लोहे के पाइप और बीएसएल से जुड़ी अन्य सार्वजनिक संपत्तियों की भी चोरी हो रही है। इन घटनाओं से बीएसएल प्रबंधन को भारी वित्तीय नुकसान हुआ है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!