Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ BSL ने टेढ़ी की चाल, बिजली चोरी रोकने CISF की टुकड़ी के साथ पहुंची टीम


Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) प्रबंधन ने अवैध बिजली चोरी के खिलाफ अपनी चाल टेढ़ी कर दी है। प्रबंधन समझ गया है की सीधी ऊँगली से घी नहीं निकलने वाला। इसलिए अब बीएसएल प्रबंधन अवैध कब्जाधारियों द्वारा किये जा रहे बिजली चोरी को रोकने के लिए सीआईएसएफ (CISF) की मदद लेना शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत गुमला कॉलोनी से अवैध कनेक्शन काट कर की गई है।

बीएसएल ने सोमवार को बिजली चोरी के खिलाफ शहर के सेक्टर 4-B से सटे गुमला कॉलोनी में अवैध बिजली कनेक्शन के खिलाफ सघन अभियान चलाय। अभियान में पहली बार सीआईएसएफ जवानों का एक दल भी उपस्थित रहा। इस दौरान अवैध कनेक्शन हटाने के साथ -साथ हजारों मीटर बिजली के तार भी जब्त किए गए।

पिछले 42 दिनों में तीसरी बार, जीएम राजुल हलकरनी के नेतृत्व में बीएसएल के टाउनशिप-इलेक्ट्रिकल विभाग की टीम ने बिजली चोरी के खिलाफ सेक्टर 4 B में अभियान चलाया। गुमला कॉलोनी सेक्टर 4 B से सटा हुआ गुमला कॉलोनी अतिक्रमित इलाका है, जिसमे सैकड़ो परिवार रहते है। बताया जा रहा है कि यह पूरी कॉलोनी चोरी के बिजली से चलती है। जब भी बीएसएल अभियान चलाकर अवैध हूकिंग और तारो को हटाता है। अवैध कब्ज़ाधारी नए तारो का इस्तेमाल करके फिर जोड़ देते है।

बीएसएल के प्रवक्ता, मणिकांत धान ने कहा कि बीएसएल की टीम ने बिजली चोरी के लिए जोड़े गए तारो को पेड़ और पोल में चढ़-चढ़कर हटाया और जप्त कर अपने साथ लेते आये। बताया गया कि 5000 मीटर से ज्यादा तारों को सीज किया गया है। इसके 27 अप्रैल को बीएसएल की टीम ने इस जगह से 5,500 मीटर तार जप्त किया था और उसके पहले 17 अप्रैल को 3000 मीटर तार नोच डाला था।

अभियान में सीआईएसएफ के जवानो के रहने से बीएसएल टीम को मजबूती मिली। बता दें, अतिक्रमण हटाओ व बिजली और पानी चोरी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में बीएसएल को जिला प्रसाशन से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पा रहा है। पिछले दिनों बीएसएल को प्रसाशन ने टाउनशिप के सिटी सेंटर मार्किट से अतिक्रमण हटाने के लिए फाॅर्स और मजिस्ट्रेट नहीं दिया। जिस कारण अभियान को टालना पड़ा।

डीआईजी सीआईएसफ सौगात राय ने कहा – हमलोग प्लांट और कंपनी के प्रॉपर्टी के सुरक्षा के लिए। बीएसएल के प्रॉपर्टी को बचाने के लिए हम हमेशा तटस्थ है। जब भी प्लांट या बाहर, कंपनी के प्रॉपर्टी बचाने को लेकर हमारी जरुरत होगी हम हमेशा सहयोग देते रहेंगे। हमारा सहयोग बीएसएल को आगे भी बना रहेगा।

बताया जा रहा है कि गुमला कॉलोनी में चोरी के बिजली से पंखे, कूलर और ऐसी तक चलता है। यह बिजली सेक्टर 4B इलाके के बीएसएल के बिजली के खम्बो से ली जाती है। सेक्टर 4B इलाका बीएसएल टाउनशिप के सबसे पॉश इलाको में एक है। बीएसएल के अधिकतर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, पुलिस, प्रसाशन और जुडिशरी के अधिकारी इसी इलाके में रहते है।

Bokaro Township: बीएसएल के इस विभाग ने आंखें खोली तो पाया की भरपूर लुटे जा रहे हैं, बर्दाश्त नहीं हुआ तो…

 

 

 

 

 

 

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!