Bokaro: निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) सह एसडीओ श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ मिथिलेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी छविबाला बरला आदि उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीओ दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 जारी कर दिया गया है। इसके तहत 18 वर्ष (01.01.2024) पूरे करने वाले युवा मतदाताओं एवं छुटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से जोड़ना है।
इस कार्यक्रम के सफल संचालन में राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों का अहम रोल है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्तर से इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार – प्रसार किया जा रहा है। आप सभी भी क्षेत्र में अपने स्तर से आमजनों को इस कार्यक्रम से अवगत करायें। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीओ ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) उपलब्ध है, आमजन अपने बूथ पर बीएलओ से संपर्क कर प्रपत्र छह के माध्यम से अपना नाम मतदाता सूची से जोड़े।
इसके अलावा आमजन वोटर सर्विस पोर्टल पर जाकर जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड कर स्वयं को मतदाता के रूप में सूचीबद्ध कर सकते हैं। चुनाव आयोग स्पीड पोस्ट के माध्यम से उनका वोटर आइडी कार्ड उनके पते पर भेज देगा। वहीं पोर्टल पर जाकर वोटर आईडी में नाम सुधार, फोटो सुधार, पता सुधार आदि भी सहज तरीके से किया जा सकता है।
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीओ ने कहा कि सभी नागरिकों को मतदाता सूची से जोड़ने के लिए जहां विशेष कैंप का आयोजन होगा, वहीं हर घर का सर्वे कर मतदाताओं को सूची से जोड़ा जाएगा और त्रुटियों का सुधार भी होगा। यह कार्य 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा।
इसमें 17 अक्तूबर से 30 नवम्बर 2023 तक यदि कोई दावा या आपत्ति हो तो उसे दर्ज कराया जा सकेगा। जिस-जिस घर का सर्वे होगा, उसकी पहचान के लिए घर के बाहर इस आशय का एक स्टीकर भी चिपकाया जाएगा। साथ ही सर्वे करने वाले इससे जुड़ा ब्योरा एक रजिस्टर में भी दर्ज करेंगे। इसका सत्यापन भी कराया जाएगा।
बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीओ ने सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की सूची उपलब्ध कराने को कहा,जो बूथ पर बीएलओ को कार्य में सहयोग करेंगे। मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, भाजपा, माकपा आदि विभिन्न पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थिति थे।