Hindi News

इंडियन हाई कमीशन इन ढ़ाका ने बोकारो चेंबर आफ कामर्स के साथ की बैठक, उद्योग-व्यवसाय पर की चर्चा


Bokaro: बोकारो परिसदन सभागार में शुक्रवार को जिले के भ्रमण पर पहुंचे फर्स्ट सेक्रेटरी इन इंडियन हाई कमीशन इन ढ़ाका श्री अनिमेश चौधरी (भा.वि.से.) एवं काउंसूल इन इंडियन कंसूलेट जेनरल इन मिलान संदीप कुमार कुजूर (भा.वि.से) ने बिजनेस चेंबर आफ कामर्स के प्रतिनिधियों एवं विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इससे पूर्व उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी. ने द्वय पदाधिकारियों से भेंट की और उन्हें जिले से संबंधित महत्वपूर्ण बातों से अवगत करवाया।

आगे, फर्स्ट सेक्रेटरी इन इंडियन हाई कमीशन इन ढ़ाका अनिमेश चौधरी (भा.वि.से.) एवं काउंसूल इन इंडियन कंसूलेट जेनरल इन मिलान श्री संदीप कुमार कुजूर (भा.वि.से) ने बिजनेस चेंबर आफ कामर्स के प्रतिनिधियों से जिले में संचालित उद्योगों/व्यवसायों से संबंधित जानकारी ली। चेंबर प्रतिनिधियों ने बताया कि जिले में ज्यादातर उद्योगों का दायरा राज्य एवं देश स्तर तक की सिमित है। यहां दो – तीन बड़े उद्योगों को छोड़ ज्यादातार माइक्रो स्माल इंडस्ट्री संचालित है।

द्वय पदाधिकारियों ने क्रमवार चेंबर प्रतिनिधियों को संगठित होकर – राज्य स्तरीय चेंबर से समन्वय कर राज्य सरकार के साथ उद्योगों को बढावा देने दूसरे देशों में उद्योग स्थापित/व्यापार करने/एक्सपोजर विजीट आदि के लिए प्रस्ताव समर्पित करने को कहा। वह हर संभव सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों के डेलिगेट्स अपने व्यपार को बढ़ावा देने/बेहतर अवसर को प्राप्त करने के लिए बंगलादेश – मिलान आदि देशों में आते हैं। हमारा काम उद्योग जगत को काम के लिए बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है।

चेंबर प्रतिनिधियों ने पड़ोसी राज्य बांगलादेश में कौन से सेक्टर में व्यपार/उद्योग के लिए बेहतर अवसर की बात पूछी। जिस पर फर्स्ट सेक्रेटरी इन इंडियन हाई कमीशन इन ढ़ाका श्री अनिमेश चौधरी (भा.वि.से.) ने बताया कि टेक्सटाइल एवं लेदर उद्योग में बेहतर अवसर है। देश अन्य देशों से कच्चे माल का आयात करता है। चेंबर दोनों सेक्टरों में आयात – निर्यात कर सकतें है।

द्वय पदाधिकारियों ने विभिन्न विभागों कल्याण विभाग/समाज कल्याण विभाग/सामाजिक सुरक्षा/जेएसएलपीएस/जिला योजना शाखा आदि विभाग के वरीय पदाधिकारियों से केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की क्रमवार जानकारी ली। संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं से कैसे आमजन लाभांवित हो रहे है उसके संबंध में बताया।

मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती मेनका, विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक सुमन, जिला कल्याण पदाधिकारी मनीषा वत्स, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, जिला योजना पदाधिकारी फ्रांसिस कुजूर, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार,चेंबर प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!