Bokaro: शहर के बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के इस्पात भवन के सामने तीन दिनो से धरना दे रहे भवनाथपुर माइंस के मजदुरो पर सीआईएसएफ (CISF) जवानो ने लाठिया बरसाई। उनपर वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया। लाठीचार्ज में एक दर्ज़न से अधिक मजदुर घायल हो गए। उनमे से कुछ को अस्पताल भेजा गया है। घायलों में एक महिला भी है।
सीआईएसएफ के साथ होमगार्ड जवान भी थे। बोकारो एसपी चन्दन कुमार झा ने यह कहते हुए साफ़ कर दिया कि “इस लाठीचार्ज में पुलिस का कोई रोल नहीं है।”
प्रत्यक्षदर्शी कांग्रेस नेता मनोज कुमार ने कहा कि लाठीचार्ज तब हुआ जब राष्ट्रीय मजदुर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के एन त्रिपाठी प्रदर्शन कर रहे मजदूरों की आवाज़ बुलंद करने मौके पर पहुंचे। वह सीआईएसएफ अधिकारी अलोक कुमार से बीएसएल प्रबंधन से वार्ता करवाने की बात कर ही रहे थे की अचानक माहौल बदल गया। सीआईएसएफ ने पहले फायर ब्रिगेड से वाटर केनन का इस्तेमाल मजदूरों पर किया और फिर लाठीचार्ज कर दिया।
मनोज कुमार ने बताया कि के एन त्रिपाठी और उनको मजदूरों ने पानी के फौव्वारों के बीच किनारे किया। प्रदर्शकारियों में काफी संख्या में महिला भी थी फिर भी सीआईएसएफ जवानो ने उनपर लाठिया बरसाई। बीएसएल के एडीएम के सामने वाली सड़क पर सीआईएसएफ के जवानो ने मजदूरों को खदेड़ा और लाठी बरसाई।
मनोज कुमार ने कहा कि “धरना शांतिपूर्ण था। न मजिस्ट्रेट ने आदेश दिया था, न ही पुलिस अधिकारी ने। सिविलियन इलाके में सीआईएसएफ की ऐसी बर्बरतापूर्ण कार्रवाई वह भी बुजुर्ग मजदूरों और महिलाओ पर अमानवीय है।”
धरना दे रहे मजदुर भवनाथपुर (Garhwa) से बुधवार को बोकारो आये थे। वह सेल (SAIL) के तुलसीदामर डोलोमाइट माइंस में काम करते थे। जो 2020 में बंद कर दी गई। चुकी माइंस अब बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के अंदर आ गई है, यह मजदुर अपनी समस्याओं को प्रबंधन के सामने रखने आये थे और इंटक (त्रिपाठी गुट) के बैनर तले बुधवार से धरना दे रहे थे।
बताया गया कि तुलसीदामर डोलोमाइट खदान में 730 निबंधित और 2000 गई निबंधित मजदुर पिछले 30 से अधिक सालो से काम करते थे। लेकिन फेरवारी 2020 में खदान को बंद कर दिया गया। अब इन मजदूरों के समक्ष जीवन-यापन की समस्या उत्पन्न हो गई। मजदुर खदान को पुनः चालू करने और अन्य मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे।
घायल मजदुर कुलबहिगन राम ने कहा कि “साहब हम तो दो रोटी के लिए माइंस में काम फिर शुरू करने की मांग करने आये थे। सीआईएसएफ वालो ने बहुत मारा।”
Public Relation Officer, BSL, Abhinav Shankar
इंटक द्वारा उनके मांगो को लेकर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा था। आज शाम को उनके द्वारा वर्जित क्षेत्र में बल-पूर्वक घुसने की कोशिश की गई जिसे सीआईएसएफ द्वारा रोक दिया गया.