Education Hindi News

प्रशिक्षण ले रहे शिक्षक को एक-एक कहानी स्वतंत्रता सेनानी के ऊपर लिखकर देना अनिवार्य: DEO


Bokaro: सांस्कृतिक स्त्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में एक दिवसीय डिजिटल डिस्ट्रिक्ट रिपोजिटरी (डीडीआर) कार्यशाला का आयोजन आज दिनांक 24 जून, 2023 को जिला शिक्षा परियोजना कार्यालय के सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यशाला के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी जगन्नाथ लोहरा एवं जिला शिक्षा अधीक्षक मोहम्मद नूर आलम खा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।

इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी जगन्नाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक मोहम्मद नूर आलम खा, एडीपीओ ज्योति खलखो, एपीओ विनोद कुमार सहित जिले के 50 शिक्षक उपस्थित रहे। जिला शिक्षा पदाधिकारी जगन्नाथ लोहरा ने बताया कि झारखंड के एकमात्र शिक्षक अजय कुमार ठाकुर जो सीसीआरटी, नई दिल्ली से प्रशिक्षित है को बोकारो जिला में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश सीसीआरटी, नई दिल्ली से दिया गया था।

■ डीडीआर प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्रशिक्षण ले रहे शिक्षक को एक-एक कहानी स्वतंत्रता सेनानी के ऊपर लिखकर सीसीआरटी को देना अनिवार्य-

जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जगन्नाथ लोहरा ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 50 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाना है। ये शिक्षक आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर डीडीआर प्रोजेक्ट के अंतर्गत एक-एक कहानी स्वतंत्रता सेनानी के ऊपर लिखकर सीसीआरटी के जिला समन्वयक अजय कुमार ठाकुर को देंगे, जो कहानी को समेकित कर सीसीआरटी नई दिल्ली को प्रेषित करेंगे। ज्ञात हो कि सीसीआरटी के जिला समन्वयक सह शिक्षक अजय कुमार ठाकुर जो नई दिल्ली से प्रशिक्षित प्राप्त कर बोकारो वापस आये है।

■ यह एक राष्ट्रीय कार्य है-

कार्यशाला में जिला शिक्षा अधीक्षक मोहम्मद नूर आलम खा ने सभी शिक्षकों को डीडीआर प्रोजेक्ट पर कार्य करने को कहा। उन्होंने आगे कहा कि यह एक राष्ट्रीय कार्य है, इसलिए सभी शिक्षक बढ़ चढ़कर हिस्सा ले।

■ 20 स्वतंत्रता सेनानियों की खोज कर उसके बारे में कहानी लिखे हैं, जिसको अब तक 10 कहानी साइड पर अपलोड किया जा चुका है-

सीसीआरटी के जिला समन्वयक अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि अब तक उन्होंने 20 स्वतंत्रता सेनानियों की खोज कर उसके बारे में कहानी लिखे हैं, जिसको अब तक 10 कहानी आजादी के अमृत महोत्सव के साइड पर अपलोड किया जा चुका है। साथ ही उन्होंने बताया कि जुलाई-अगस्त माह में सीसीआरटी द्वारा प्रत्येक कोर्स में 5-5 शिक्षकों को चयन कर उन्हें प्रशिक्षित किया जाना है।

उन्होंने आगे बताया कि बोकारो जिला से कुल 35 शिक्षकों का चयन कर सीसीआरटी नई दिल्ली को भेजा गया है। जिन्हें हैदराबाद, उदयपुर, गुवाहाटी एवं नई दिल्ली में जाकर निम्न कोर्स का प्रशिक्षण लेंगे जो ये है- कठपुतली पाठ्यक्रम, ओरिएंटेशन पाठ्यक्रम, क्राफ्ट प्रशिक्षण तथा प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक संरक्षण प्रशिक्षण।

प्रशिक्षण में 52 वर्ष से कम उम्र के ही शिक्षक भाग ले सकते हैं। ऐसे शिक्षक जो आगे सीसीआरटी के प्रशिक्षण कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं। वे जिला समन्वयक अथवा जिला शिक्षा पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। यह प्रशिक्षण भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा शिक्षकों को नि:शुल्क कराया जाता है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!