Hindi News

अभिनय का जलवा दिखा रहे चंदनकियारी के जनार्दन झा, फिल्मों, टीवी सीरियल व वेब सीरीज में कर चुके हैं काम


Bokaro: बोकारो के कई कलाकारों ने बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है. उनमें एक और सफल नाम जुड़ गया है जनार्दन झा. वह बोकारो के चंदनकियारी निवासी स्वर्गीय सुनील कुमार झा के पुत्र हैं. इन्होंने 2015 में नीरज पांडेय की फ़िल्म ‘एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा.

इनकी प्रतिभा के कायल हो चुके फिल्म व टीवी सीरियल निर्माताओं ने इन्हें तरजीह देनी शुरू कर दी. परिणामतः अब-तक दर्जनों फिल्मों, वेब सीरीज व सीरियल में काम कर चुके हैं और अब वह बॉलीवुड में किसी परिचय का मोहताज नहीं रह गए हैं.

हाल ही में इन्हें अमिताभ बच्चन जैसे महानायक के साथ भी काम करने का मौका मिला. उसके बाद बॉलीवुड में इनकी ख्याति कुछ अधिक बढ़ गई है और इनकी पहचान का दायरा भी बढ़ गया है.

बचपन से रहा है अभिनय का शौक

जनार्दन झा चंदनकियारी के एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं. अभिनय का शौक इन्हें बचपन से रहा है. चंदनकियारी स्थित हाई स्कूल में पढ़ाई के दौरान स्कूल के कार्यक्रमों में अक्सर भाग लिया करते थे. यूं कह लें कि इनका ध्यान पढ़ाई की अपेक्षा कलाकारी-अदाकारी पर अधिक रहा करता था. स्नातक की पढ़ाई राम लखन सिंह यादव कॉलेज, रांची से की. इस दौरान कोकर यूथ फेस्टिवल में दूसरा स्तान प्राप्त किया.

दुर्गा पूजा व काली पूजा के अवसर पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी अपने अभिनय से लोगों के बीच जगह बनाई. दुर्गापूजा की महामहाष्टमी के दिन बर्धमान कंपाउंड, रांची के हरीमति मंदिर में आयोजित आरती कम्पटीशन में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया था. इधर, अपने गांव चंदनकियारी में लक्ष्मी पूजा के अवसर पर जात्रा कार्यक्रम में भी भाग लिया करते थे. स्कूल और कॉलेज जीवन के इन कार्यक्रमों में अभिनय की मिली तारीफों से इनका उत्साह और रुझान कला के प्रति बढ़ता गया और अंततः इन्होंने बॉलीवुड की ओर अपना रुख कर दिया.

इन कलाकारों के साथ कर चुके हैं काम

एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी के बाद जनार्दन झा को लगातार कई फिल्मों में काम मिलना शुरू हो गया, लेकिन शुरुआत धर्मा प्रोडक्शन के एक विज्ञापन से हुई. करण जौहर ने आयुष्मान खुराना क़े साथ ऐड फ़िल्म में लिड रोल दिया था. वह ऐड सुपर डुपर हिट हुआ. फिर तो अनेक दिग्गज कलाकारों के साथ काम करने के मौके मिलते गए. इनमें अमिताभ बच्चन, आयुष्मान खुराना, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर अनुपम खेर, सुष्मिता सेन, तमन्ना भाटिया, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, अक्षय ओबेरॉय, प्रदीप काबरा, गिरीश थापर यतीन कारीगर, रवि किसन, कुमोद मिश्रा, रज़ा मुराद, राजेश शर्मा, हार्दिक पंडया, विराट कोहली आदि शामिल हैं. इसके अलावा टॉलीवुड के अभिनेता प्रसेनजीत, विश्वजीत, प्रियांशु, खोरास साहेब के साथ भी काम किया है,

इन फिल्मों में दिखाया है अपना जलवा

जनार्दन झा एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी के अलावा महेश भट्ट व विक्रम भट्ट की फ़िल्म जुदा हो के, अशोक नंदा की फ़िल्म वन डे, ऑस्कर, माया का बदला, प्रकाश झा की परीक्षा, तीनों बहनों का एक सपना, त्रिभुवन मिश्रा को सीए टॉपर, सेक्टर 23 सीरीज, टी सीरीज के एंड एक्शन हीरो में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं. इसके अलावा इन्होंने काफ़ी वेब सीरीज में भी काम किया है. उनमें नेटफ्लिक्स, जी 5, अमेज़न प्राइम की वेब सीरीज शामिल हैं.

टीवी सीरियलों में भी किया है काम

जनार्दन झा छोटे पर्दे पर भी अपनी छाप छोड़ चुके हैं कभी चर्चित टीवी सीरियलों में इन्होंने अपनी अभिनय प्रतिभा दिखाकर लोकप्रियता हासिल की है. उनमें कुमकुम भाग्य, कुंडली भाग्य, मैडम सर, यह है चाहते, नागिन, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, मेरी सांस भी बहुत है, परिनीति, ये बंधन टूटे ना, इमली, क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया जैसे चर्चित टीवी सीरियल शामिल हैं. इसके अलावा टीवीसी ऐड बिग सेलिब्रिटी के साथ किया है.

हास्य अभिनय में रही है विशेष दिलचस्पी

‘प्रभात खबर’ से बातचीत करते हुए जनार्दन झा ने कहा कि उन्हें बचपन से ही हास्य अभिनय में ही विशेष दिलचस्पी रही है. यही कारण है कि उन्होंने अब तक जिन फिल्मों, टीवी सीरियल या वेब सीरीज में काम किया, उनमें अधिकतर में हास्य किरदार ही निभाया है. झा ने कहा कि चंदनकियारी जैसी छोटी जगह से निकालकर बॉलीवुड में जगह बनाना आसान नहीं था, पर उन्होंने यहां खुद को स्थापित करने की जिद ठान ली थी. अपने अभिनय क्षमता पर भरोसा था. लिहाजा, इस क्षेत्र में काफी मेहनत की. उसी का नतीजा हुआ कि पिछले छह-सात सालों में ही अनेक चर्चित फिल्मों तथा टीवी सीरियल में काम करने का मौका मिल चुका है. झा ने कहा कि उन्हें इस बात की अधिक खुशी है कि उनके अभिनय की प्रशंसा महानायक अमिताभ बच्चन भी कर चुके हैं.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!