Bokaro: समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बुधवार को स्कूल रूआर 2023 (बैक टू स्कूल) अभियान की समीक्षा की। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, सांसद प्रतिनिधि धनबाद लोकसभा क्षेत्र विद्यासागर सिंह, बोकारो विधायक प्रतिनिधि श्री संजय त्यागी, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक नूर आलम खान,सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी/प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
इस क्रम में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने अभियान के तहत कक्षा 01 से 08 तक (06 से 14 वर्ष के बच्चों) एवं कक्षा 09 से 12 तक (14 से 18 वर्ष के बच्चों) के ड्राप आउट की प्रखंड वार जानकारी ली। संबंधित अधिकारी ने बताया कि कक्षा 01 से 08 के लिए पूरे जिले में 1278 एवं कक्षा 09 से 12 तक के लिए पूरे जिले में 415 ड्राप आउट बच्चों को विद्यालय में नामांकन के लिए राज्य से लक्ष्य प्राप्त हुआ था।
अभियान के तहत कक्षा 01 से 08 के लिए पूरे जिले में 1187 एवं कक्षा 09 से 12 तक के लिए पूरे जिले में 193 ड्राप आउट बच्चों का ही विद्यालयों में नामांकन कराया गया है। इस पर उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों (बीईईओ)/प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों (बीपीओ) से कारण की जानकारी ली। कहा कि दो दिनों में छूटे हुए बच्चों का नामांकन कराएं,अगर बच्चे परिवार के साथ अन्यत्र जिला एवं राज्य में चले गए हैं तो संबंधित मुखिया से प्रमाण पत्र लेते हुए अपने स्तर से भी जांच कर स्पष्ट प्रतिवेदन कार्यालय को समर्पित करें।
उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने सभी बीईईओ/बीपीओ को अपने – अपने क्षेत्र में जीरो ड्रापआउट पंचायत और विद्यालय बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने बीईईओ/बीपीओ को अपने प्रदर्शन में सुधार लाने को कहा। कहा कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले बीईईओ/बीपीओ को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में उपायुक्त ने वैसे विद्यालयों का भी प्रतिवेदन दो दिनों में जिला को उपलब्ध कराने को कहा जहां अतिरिक्त कक्षा की आवश्यकता है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन समिति के पास उपलब्ध राशि से विद्यालयों के किचन शेड को बेहतर करने, पंखा/लाइट आदि की मरम्मती/नया लगाने आदि की बात कहीं।
जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की हुई बैठक
उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में प्राथमिक विद्यालयों में वर्ग 01 से 05 के लिए इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य के 891 पद एवं मध्य विद्यालयों में वर्ग 06 से 08 के लिए स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के 962 पद सृजित किए गए पदों को गैर आदर्श विद्यालयों में संवितरण पर विचार विमर्श किया गया और सर्व सहमति से अनुमोदित किया गया।
वहीं, उत्क्रमित मध्य विद्यालय उकरीद,अंचल चास के संचालन को लेकर भी चर्चा हुई। विद्यालय भवन निर्माण को लेकर भूमि उपलब्ध कराने को लेकर अपर समाहर्ता कार्यालय से अधियाचना करने को कहा। बैठक में बोकारो विधायक प्रतिनिधि श्री संजय त्यागी ने रेलवे मध्य विद्यालय की जर्जर स्थिति की जानकारी दी, इस पर रेलवे प्रबंधन से डीएसई को पत्राचार करने का निर्देश दिया। सांसद प्रतिनिधि श्री विद्यासागर सिंह ने भी उपायुक्त के समक्ष अपनी बात रखी।