Hindi News

कौन तोड़ दे रहा है बोकारो हवाई अड्डे के सामने लगी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा? कांग्रेसियों ने दिया धरना


Bokaro: बोकारो हवाई अड्डा के मुख्य द्वार के पास पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की फोटो लगी प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया जा रहा है। इसको लेकर लोगों में जबरदस्त उबाल है।

बुधवार सुबह कांग्रेस के जिला अध्यक्ष उमेश प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के प्रतिमा स्थल का निरीक्षण किया और असामाजिक तत्व की गिरफ्तारी की मांग करते हुए धरना पर बैठे हुए हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर उक्त घटना की सूचना के बाद रांची से घटनास्थल पर पहुंचकर दुख प्रकट करते हुए आक्रोशित दिखे।

ठाकुर ने कहा कि अगर प्रतिमा तोड़ने वाले की गिरफ्तारी नहीं हुई तो कांग्रेस पार्टी अपने तरीके से उचित कदम उठाएगा। बार-बार इस तरह की घटना का होना कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। बोकारो प्रशासन अविलंब कार्रवाई करते हुए दोषियों को सजा दे अन्यथा कांग्रेस कार्यकर्ता के आक्रोश का जिम्मेवार बोकारो जिला प्रशासन होगा।

इस घटना की गंभीरता को देखते स्थानीय बीएससीटी थाना में उक्त घटना को लेकर मामला भी दर्ज कराया गया है। इस घटना से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और सभ्य समाज आक्रोशित है तथा कड़ा विरोध जताया जा रहा है। साथ ही जिला प्रशासन के संबंधित आला अधिकारी को सूचित करते हुए ऐसी घटना की पूर्णवृति ना हो के मद्देनजर आधुनिक भारत के निर्माता भारत रत्न शहीद राजीव गांधी जी के प्रतिमा के पास सीसीटीवी कैमरा और प्रशासनिक व्यवस्था करने का मांग किया गया है।

स्थानीय थाना द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बोकारो के डीएसपी मुकेश कुमार (मुख्यालय) एवं स्थानीय थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मोहम्मद रुस्तम पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस मामले के दोषियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!