Bokaro: टाउनशिप की सत्ता को सशक्त करने के लिए बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) प्रबंधन ने फिर जेनेरल मैनेजर (GM) रैंक के अधिकारियों का ट्रांसफर आर्डर निकाला है। बिजली, सिक्योरिटी और हाउस अलॉटमेंट विभाग की तरह प्रबंधन ने शनिवार को टाउनशिप के वाटर सप्लाई डिपार्टमेंट में भी प्लांट के अंदर से जीएम लमबोदर उपाध्याय को लाकर बैठा दिया। कुल चार जीएम इधर से उधर किये गए है।
वहीं अतिक्रमण से जुड़े समस्याओ को देखने वाले नगर प्रसाशन के लैंड रिकॉर्ड एंड अलॉटमेंट विभाग की कमान जीएम ए के सिंह को दिया गया है। बता दें विगत कुछ महीनो से वाटर सप्लाई विभाग के जीएम ए के सिंह के नेतृत्व में पानी चोरी के खिलाफ पुरे टाउनशिप में जमकर अभियान चला है। भर्रा बस्ती, भथुआ, दुंदीबाग़ में ए के सिंह ने कड़ा रुख अपनाते हुए दर्ज़नो अवैध कनेक्शन हटा दिए थे।
साथ ही बीएसएल में पहली बार नगर प्रसाशन के किसी विभाग ने पिछले 17 जुलाई को टाउनशिप के चार थानों में पानी चोरो के खिलाफ FIR लॉज करने के लिए नामजद शिकायत सौपी थी। इन सब कार्यो से सेल प्रबंधन के नजरो में आये ए के सिंह को सेल के वरिये अधिकारियों ने बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है। अब देखना है आने वाले दिनों में ए के सिंह का रुख अतिक्रमण पर कैसा रहेगा।
बताया जा रहा है कि लम्बोदर उपाध्याय प्लांट के अंदर वाटर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट को हेड कर रहे थे। उपाध्याय भी सामाजिक रूप से काफी सक्रीय है। कई बार बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन का चुनाव लड़ चुके है। जगरनाथ मंदिर के कमिटी में भी है। इधर ए के सिंह बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन (BSOA) के प्रेजिडेंट है और अधिकारियों का अच्छा समर्थन आधार रखते है।
नगर प्रसाशन के लैंड रिकॉर्ड एंड अलॉटमेंट विभाग के जीएम अंजनी कुमार अविनाश को टाउनशिप के ही पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट में ट्रांसफर कर दिया गया है। पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट में पहले से दो जीएम डॉ सुजीत परेरा और मोहम्मद तस्लीम मौजूद है। अंजनी कुमार अविनाश के योगदान से पब्लिक हेल्थ विभाग को मजबूती मिलेगी।
वहीं जेनेरल मैनेजर प्रभाकर कुमार को ट्रांसफर करते हुए पर्सनल ले इंडस्ट्रियल रिलेशन डिपार्टमेंट का जीएम बनाया गया है। साथ ही एक JO रैंक के अधिकारी का भी ट्रांसफर हुआ है। सभी अधिकारियों को 14 दिनों के अंदर योगदान देने का निर्देश है। Transfer List :