Bokaro: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मंगलवार शाम जिले के डुमरी विधानसभा उप चुनाव को लेकर सिड्यूल जारी कर दिया गया। इसी के साथ पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू हो गया है। जिला निर्वाचन पदीधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने समाहरणालय सभागार में संवाददाता सम्मेलन कर प्रिंट-इलेक्ट्रानिक मीडिया प्रतिनिधियों को इसकी जानकारी दी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार डुमरी विधानसभा उप चुनाव के लिए अधिसूचना निर्गत करने की तिथि -10.08.2023, नाम निर्देशन की अंतिम तिथि -17.08.2023, संवीक्षा की तिथि -18.08.2023,अभ्यर्थिता वापस लेने की तिथि -21.08.2023, मतदान की तिथि – 05.09.2023, मतगणना तिथि – 08.09.2023 एवं वह तिथि जिसके पूर्व निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कर ली जाएगी 10.09.2023 है।
निर्वाची पदाधिकारी 33 – डुमरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अनुमण्डल पदाधिकारी, डुमरी (जिला- गिरिडीह) है
सहायक निर्वाची पदाधिकारी 33-डुमरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अंचल अधिकारी, डुमरी (जिला- गिरिडीह) (मतदान केन्द्र सं0 1 से 199= 199 ) अंचल अधिकारी, नावाडीह (जिला-बोकारो) (मतदान केन्द्र सं0- 200 से 328=129) प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, चन्द्रपुरा (जिला-बोकारो) (मतदान केन्द्र सं0 – 329 से 373 = 45) है। बोकारो जिला अंतर्गत नावाडीह एवं चंद्रपुरा प्रखंड के कुल 174 मतदान केंद्र है।
डुमरी विधानसभा अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 2,98,629 है। जिसमें पुरूष मतदाता 1,54,452 एवं महिला मतदाता 1,44,174 है। बोकारो जिला अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों में कुल मतदाता 1,39,032 है। जिसमें पुरूष मतदाता 71,612 एवं महिला मतदाता 67,419 है।
मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री प्रियदर्शी आलोक, उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी., अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, डीसीएलआर श्री जेम्स सुरीन,उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री धीरेंद्र कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल भारती, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।