Hindi News

सभी मतदान केन्द्रों में 70 प्रतिशत से अधिक आधार लिंक होना अनिवार्य: SDO, Chas


Bokaro: निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 36 बोकारो सह अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत की अध्यक्षता 36 बोकारो विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों के साथ House 2 House सर्वे की समीक्षा बैठक में आज दिनांक 08 अगस्त , 2023 को चास प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया।

मौके पर सहायक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चास श्री मिथिलेश चौधरी, सहायक निबंधन पदाधिकारी श्रीमती छबिबाला बराला, श्री कनिष्क कुमार उपस्थित थे। बैठक के दौरान जानकारी दी गई कि बीएलओ द्वारा House 2 House सर्वे कार्य में अबतक मात्र 33.64% ही कार्य किये गये है, विदित हो कि 17 अगस्त, 2023 को ECI की टीम के द्वारा सर्वे किया जाना है।

इसलिए दिनांक 12 अगस्त, 2023 तक सभी मतदान केन्द्रों में 90% तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 36 बोकारो सह अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत द्वारा दिया। उन्होंने बताया कि कुल 198 मतदान केन्द्र ऐसे हैं जहाँ प्रपत्र 06 की संख्या 06 से कम है, इसलिए हर मतदान केन्द्र में कम से कम 10 एवं उससे अधिक प्रपत्र 06 प्राप्त करते हुए ऑनलाईन करना सुनिश्चित करेंगे. ताकि कोई मतदान छुटे नहीं।

■ सभी मतदान केन्द्रों में 70 प्रतिशत से अधिक आधार लिंक होना अनिवार्य-

निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 36 बोकारो सह अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने बताया कि प्रपत्र 06 वी (आधार लिंक) में 70 प्रतिशत से कम मतदान केन्द्र वाले सभी बीएलओ एवं पर्यवेक्षक को सख्त निदेश दिया जाता है कि 12.08.2023 तक सभी मतदान केन्द्रों में 70 प्रतिशत से अधिक आधार लिंक होना चाहिए, घर घर सत्यापन के दौरान आधार लिंक के कार्य को भी करना सुनिश्चित करें।

घर-घर सर्वे के दौरान वैसे मतदाता जिसका फोटोग्राफ मतदाता सूची में Black & White एवं अनुपयुक्त (Poor Image) है का रंगीन फोटो प्राप्त करते हुए प्रपत्र 08 के माध्यम से सुधार करें। साथ ही 36 बोकारो विधानसभा में Black & White की संख्या 60668 एवं Poor image की संख्या 44877 है, जो पूरे झारखण्ड में सबसे अधिक है, जिसमें मात्र 11.28 अतएव इस कार्य में दिनाक 12.08.2023 तक प्रगति लाये।

बैठक के दौरान 36 बोकारो विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!