Hindi News

पिछड़ों की जनसंख्या के अनुपात में मिल रहा है कम आरक्षण: उमाकान्त रजक


Bokaro: आजसू पार्टी के पिछड़ा प्रकोष्ठ अखिल झारखंड पिछड़ा महासभा के बैनर तले सामाजिक न्याय सभा का कार्यक्रम चंदनकियारी प्रखंड के प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित हुआ। केन्द्रीय सचिव सह पिछडा प्रकोष्ठ के चंदनकियारी प्रखंड प्रभारी भोला नाथ गोप के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ। मौके पर उपस्थित पूर्व मंत्री उमाकांत रजक ने कहा कि पिछड़ों की आबादी के अनुपात में आरक्षण बहुत ही कम मिल रहा है।

जिसके कारण पिछड़े पिछड़ते जा रहे हैं उन्होंने कहा कि झारखंड में पिछड़ा वर्ग में 129 जातियां हैं लेकिन उन्हें मात्र 14% आरक्षण दिया गया है। इससे पिछड़े वर्ग के लोगों को समुचित लाभ नहीं पहुंच रहा है । जेपीएससी जैसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में जेनेरल का कटऑफ 238 है। वहीं ओबीसी का 262 है। झारखंड में पिछड़ों को राष्ट्रीय मानक के अनुसार 27% आरक्षण मिलने से यह कटऑफ नीचे आता। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जाति के लोगों को समुचित सरकारी लाभ और सरकार में प्रतिनिधित्व के लिए जातिगत जनगणना करनी होगी। सरकार इस पर जल्द पहल करे।

शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण के राष्ट्रीय मानक पर नामांकन किया जाय।जातिगत आधार पर मनरेगा मजदूरी का भुगतान बन्द होना चाहिए। पिछडो का जाति प्रमाण पत्र वन टाइम हो। मौके पर जिलाध्यक्ष दुर्गा चरण महतो, राजेश भगत, भोला नाथ गोप,परशुराम महतो, राजेश महतो, सचिव महतो, बाटुल राय, दिलीप कुमार महतो, देवेन्द्र महतो, किरण माझी, शत्रुघन महतो, अशोक कुमार महतो, बंकू बिहारी सिंह, गनेश चन्दर महतो, अमर सिंह, रविशवर महतो, रमेश महतो, मिथुन महतो मंटू गोप दिनेशकुमार महतो, झगडू महतो एवं अन्य नेतागण उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!