Hindi News

डुमरी विधानसभा उपचुनाव: नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन रही राजनीतिक गहमागहमी, INDIA-NDA आमने सामने


बोकारो: डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को राजनीतिक गहमागहमी रही।

झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) का प्रतिनिधित्व करने वाली राज्य मंत्री बेबी देवी और ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) द्वारा मैदान में उतारी गईं यशोदा देवी ने इस कड़े मुकाबले वाली सीट के लिए अपना नामांकन पत्र जमा किया।

भारी समर्थकों के साथ दोनों उम्मीदवार पैदल ही डुमरी उपमंडल कार्यालय पहुंचे, जहां 33-डुमरी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर मोहम्मद सहजाद परवेज को नामांकन पत्र सौपा।

बेबी देवी के साथ I.N.D.I.A गठबंधन के प्रमुख लोग भी मौजूद थे। उपस्थित लोगों में झामुमो गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार, पूर्व राज्य मंत्री मथुरा महतो, सरफराज अहमद, सीपीआई-एमएल विधायक विनोद सिंह और पूर्व विधायक राजकुमार यादव शामिल थे।

वहीं यशोदा देवी के साथ एनडीए नेता थे। उल्लेखनीय उपस्थित लोगों में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, विधायक लंबोदर महतो, भाजपा नेता रवींद्र राय, विधायक रणधीर सिंह, भाजपा नेता निर्भय शाहबादी, प्रदीप साहू और आजसू नेता संजय साव शामिल थे।

10 अगस्त को शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया में 16 अगस्त तक तीन उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल किया, जबकि आठ व्यक्तियों ने नामांकन फॉर्म खरीदा। नामांकन की अंतिम तारीख 17 अगस्त थी, जिसके बाद उम्मीदवारों के लिए नाम वापस लेने की अवधि 21 अगस्त तक है। उपचुनाव 5 सितंबर को होगा और मतगणना 8 सितंबर को होगी।

गुरुवार को अंतिम समय में नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों में – झामुमो का प्रतिनिधित्व करने वाली बेबी देवी भी शामिल थीं, जिन्होंने दो सेटों में नामांकन दाखिल किया। आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी ने चार सेट में नामांकन किया। रोशनलाल तुरी, निर्दलीय प्रत्याशी। झारखंड पीपुल्स पार्टी का प्रतिनिधित्व कर रहे बैजनाथ महतो और निर्दलीय प्रत्याशी लैलुन निशा ने नामांकन पात्र दाखिल किये।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!