Bokaro: शुरू होने वाले हवाई उड़ान के पहले यात्री सुरक्षा को लेकर आज शुक्रवार को नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) की टीम ने बोकारो हवाईअड्डे का दौरा किया। टीम के अधिकारियो ने सुरक्षा मानकों को बारीकी से देखा और कई सुधार सम्बन्धी निर्देश दिए।
टीम के साथ रांची एयरपोर्ट के डायरेक्टर अनिल कश्यप, एएआई सिक्योरिटी विभाग के जॉइंट जीएम के साथ-साथ बोकारो के एसपी प्रियदर्शी आलोक और स्पेशल ब्रांच, बीएसएल के अधिकारी भी मौजूद रहे।
बताया जा रहा है कि बीसीएएस की टीम के निरीक्षण के बाद डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) की टीम के जल्द बोकारो एयरपोर्ट आने की सम्भावना बढ़ गई है। उम्मीद है सुरक्षा मानकों से जुड़ी कमियों को दूर करने के बाद। डीजीसीए एयरपोर्ट का निरिक्षण करेगी और उसके बाद एयरपोर्ट के लाइसेंस मिलने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।