Bokaro: भारत में प्रतिवर्ष 15 सितंबर को अभियन्ता दिवस (इंजीनियर्स डे) के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन भारत के महान अभियन्ता एवं भारतरत्न डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का जन्मदिन है। एम्. विश्वेश्वरैया भारत के महान इंजिनियरों में से एक थे, इन्होंने ही आधुनिक भारत की रचना की और भारत को नया रूप दिया.
आज दिनाँक 15 सितम्बर को इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स, बोकारो लोकल सेंटर ने भी 56वां अभियंता दिवस मनाया। बोकारो स्टील प्लांट के अधिशासी निदेशक (संकार्य) श्री बीरेंद्र कुमार तिवारी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में परंपरागत तरीके से दीप प्रज्ज्वलित कर एवं डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया सर के चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह का उद्घाटन किया।
अपने उद्घाटन भाषण में श्री तिवारी ने कहा कि एक इंजीनियर के रूप में डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया ने बहुत से अद्भुत काम किये. अपने उद्बोधन में उन्होंने भारत रत्न डॉ. सर एम विश्वेश्वरैया के जीवन की उपलब्धियों को रेखांकित किया, जिन्हें देश के सबसे अग्रणी इंजीनियरों में से एक माना जाता है। श्री तिवारी ने उद्योग के बेहतरी और देश की प्रगति के लिए इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकी के नवीनतम रुझानों को आत्मसात करने की आवश्यकता पर बल दिया।
विशिष्ट अतिथि वेद प्रकाश उपाध्याय (मुख्य महाप्रबंधक) रीफ्रैक्टरीज, बोकारो स्टील प्लांट ने सर एम. विश्वेश्वरैया के एक उत्कृष्ट इंजीनियर के रूप में उल्लेखनीय उपलब्धियों और वर्तमान परिदृश्य में इसकी प्रासंगिकता का उल्लेख किया।
श्री वाई.एन.सिंह आईपी चेयरमैन, इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स, बोकारो स्थानीय केंद्र ने गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और सर एम. विश्वेश्वरैया द्वारा समाज की बेहतरी के लिए रचित पेटेंट और तकनीकों को बताया।
कार्यक्रम के दौरान सहायक महाप्रबंधक (ईसीएस) श्री नितेश रंजन तथा वरीय प्रबन्धक (बीपीएससीएल) श्री अखिलेश बम्ब द्वारा दो पेपर प्रस्तुत किए गए। अंत में धन्यवाद ज्ञापन सुनील कुमार, मानद सचिव, इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स, बोकारो स्थानीय केंद्र द्वारा किया गया