Bokaro: चिन्मय विद्यालय के द्वारा आज चास चेक पोस्ट में स्वच्छता सप्ताह मनाया गया। सप्ताह भर चल रहे इस अभियान में शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थियों ने भी पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। इसका समापन सामूहिक स्वच्छता अभियान के साथ हुआ।
रविवार सुबह चास चेक पोस्ट में एक घंटे के लिए विद्यार्थी पहुंचे और सभी ने मिलकर पूरे उत्साह के साथ श्रमदान किया। विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा नें भी शिक्षकों और बच्चों के साथ झाड़ू थाम सभी को स्वच्छता के प्रति संवेदनशील रहने का संदेश दिया।
प्राचार्य ने कहा कि स्वच्छ शरीर में ही स्वच्छ और स्वस्थ मन का वास है। हमें स्वच्छता को अपनी जीवनशैली बनानी होगी। स्वच्छता को अपनाकर ही हम स्वस्थ और सशक्त समाज, राज्य व राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। इसके लिए हम सभी को पूरी ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। उन्होंने बच्चों को इसके लिए खास तौर से छात्र-जीवन से ही संवेदनशील रहने का संदेश दिया।
प्राचार्य सूरज शर्मा के साथ साथ नरमेंद्र कुमार, गोपाल चंद मुंशी, विकास परिधारिया, हरिहर पांडेय, सोनाली गुप्ता, संजीव मिश्रा, रश्मि सिंह, शैबाल गुप्ता, डिप्टी पारीक,सरिता वर्मा, कुमुद रंजन, सुदिष्ट नारायण झा,रजनीश चौधरी, रण विजय ओझा, प्रांजल सेकिया,सुनील कुमार, कल्याणी सिंह, प्रवीण कुमार, विद्यार्थी परिषद के सदस्य, चिन्मय एलुमिनी एसोसिएशन के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।