Bokaro Steel Plant (SAIL)

दुर्गा पूजा के माहौल में होनी चाहिए बोनस पर मीटिंग, प्रॉडक्शन प्रोडक्टिविटी पर चर्चा करने जा रहे NJCS नेता: शम्भू


Bokaro: सेल एससी – एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन, बोकारो यूनिट की बैठक शम्भु कुमार अध्यक्ष की अध्यक्षता में सेक्टर-6 स्थित फेडरेशन कार्यालय में हुई. एनजेसीएस की कल 05 अक्टूबर को दिल्ली में प्रॉडक्शन प्रोडक्टिविटी की मीटिंग पर चर्चा करते हुए फेडरेशन के सदस्यो ने आपत्ति जताते हुए यह कहा कि अगले 10 दिनो के बाद दुर्गा पुजा शुरू होने वाला है. यह समय सेल कर्मचारियो के बोनस पर मीटिंग बुलाने का है. परन्तु मीटिंग प्रॉडक्शन प्रोडक्टिविटी पर बुलाया जा रहा है जो आश्चर्यजनक है.

अध्यक्ष शम्भु कुमार ने कहा कि पुर्व वित्तीय वर्ष 2022-23 में सेल का शुद्ध मुनाफा कर भुगतान के उपरांत 1903 करोड़ था. जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 के पहली तिमाही में शुद्ध मुनाफा कर भुगतान के उपरांत 150 करोड़ है. ऐसी खबर है कि दूसरी तिमाही में भी सेल लगभग 600 करोड़ मुनाफे में है. परन्तु मुनाफे में रहने के बावजूद सेल प्रबंधन कर्मचारियो के लिए असंवेदनशील है.

शम्भु कुमार ने कहा कि जनवरी 2017 से आजतक लगभग 82 महीने बीत जाने के बाद भी सेल कर्मचारियो का वेज रिविज़न आधा अधूरा ही किया गया. 39 महीने का वेतन और पर्क का एरियर, फिटमेंट, इन्सेंटिव रिवर्ड, नाइट शिफ्ट अलावंश जैसे मुद्दो को सब – कमिटी में फैसला लिया जाने की बात कही गयी थी पर सेल प्रबंधन की यह बात अब जुमला साबित हो रही है. वेज रिविज़न की मीटिंग के 02 साल बीत जाने पर भी न तो सेल प्रबंधन इन मुद्दो पर एनजेसीएस की सब – कमिटी की मीटिंग बुला रही है. एनजेसीएस यूनियन के नेता कोई पहल नही कर रहे हैं।

इसलिए यह जरूरी है कि एनजेसीएस की 05 अक्टूबर को दिल्ली में प्रॉडक्शन प्रोडक्टिविटी पर नहीं बल्कि बोनस सहित एरियर, फिटमेंट, इन्सेंटिव, नाइट शिफ्ट अलावंश जैसे मुद्दो पर चर्चा किया जाये।

बैठक में मुख्य रूप से करतार सामंत कार्यकारी महासचिव, महेंद्र राम उपाध्यक्ष, मुकेश कुमार संयुक्त महासचिव, दिलीप कुमार सचिव, राजकुमार भारती संयुक्त सचिव, नबअनंदेश्वर हेम्बरम आईएमएफ शाखा अध्यक्ष, विशेश्वर रजवार कोक ओवन शाखा अध्यक्ष, विजय राम सीआरएम – 3 शाखा उपाध्यक्ष, माणिक राम मुंडा सीआरएम – 3 शाखा कोषाध्यक्ष, सच्चु राजवर, पीताम्बर बागजी मौजूद रहे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!