Bokaro: सेल-बोकारो स्टील प्लांट ने अपने सीएसआर के तहत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के साथ हाथ मिलाया है, जो सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, भारत सरकार के तहत एक मिनीरत्न कंपनी है. दिव्यांगजनों के समोवेशी विकास हेतु आज आशा लता विकलांग विकास केंद्र में एक शिविर आयोजित कर एलिम्को और बोकारो जिला प्रशासन के सहयोग से इस अभियान को शुरू किया गया.
शिविर के दौरान विभिन्न प्रकार की विकलांगताओं के लिए दिव्यांगजनों को लगभग 250 सहायक उपकरण नि:शुल्क वितरित किए गए, जिनमें श्रवण यंत्र (बीटीई), दृष्टिबाधित व्यक्ति के लिए स्मार्टकेन, छड़ी, सहायक बैसाखियाँ, एमएसआईडी किट, 30 व्हील चेयर, और 84 तिपहिया साइकिलों का वितरण किया गया.
इस अवसर पर उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए उपायुक्त बोकारो, कुलदीप चौधरी ने दिव्यांगजनों को मुख्य धारा से जोड़ने हेतु बीएसएल के इस पहल की सराहना की, साथ ही इस पूरे अभियान से जुड़े एलिम्को और जिला प्रशासन की टीम के योगदान को भी रेखांकित किया.
बीएसएल के अधिशासी निदेशक (संकार्य) श्री बीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि समावेशी विकास हेतु सेल-बीएसएल अपने सीएसआर के तहत दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण और सहायता के लिए प्रतिबद्ध है और उनके जीवन में सार्थक बदलाव लाने को लगातार प्रयासरत रहेगा. उन्होंने संस्था के रजत जयंती वर्ष को लेकर शुभकामनाएं दी.
अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद ने दिव्यांगजनों के समोवेशी विकास हेतु बीएसएल तथा एलिम्को की भावी योजनाओं से सभी को अवगत कराया. अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी ने भी इस दौरान अपने विचार रखे. उल्लेखनीय है कि दिव्यांगजनों के बीच सहायक उपकरण नि:शुल्क वितरित करने हेतु दिसम्बर, 2022 में बीएसएल द्वारा पहले ऐसे शिविर का आयोजन किया गया था.
इस मौके पर उपायुक्त बोकारो श्री कुलदीप चौधरी, डीडीसी कीर्ति श्री, बीएसएल के अधिशासी निदेशक (संकार्य) श्री बीरेंद्र कुमार तिवारी, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री राजन प्रसाद, महाप्रबंधक (सीएसआर) / बीएसएल सीआरके सुधांशु, प्रबंधक एलिम्को स्मृति मलिक, आशा लता केंद्र के निदेशक श्री बीएस जायसवाल, बीएसएल के अन्य वरीय अधिकारी सहित जिला प्रशासन और एलिम्को के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.