Hindi News

बोकारो में झारखण्ड ग्रुप ऑफ माइंस यूनियन मीट का आयोजन


Bokaro: झारखण्ड में अवस्थित सेल की विभिन्न खदानों में कार्यरत सात यूनियन यानी एटक, इंटक, बीएमएस, सीटू, एचएमएस, जेएमएमएस और स्थानीय यूनियनों के साथ बीएसएल प्रबंधन की दो दिवसीय बैठक का आयोजन बीएसएल के प्रशासनिक भवन में सम्पन्न हुआ. इस बैठक में इन सातों यूनियनों के महासचिवों के नेतृत्व में पदाधिकारियों सहित 96 सदस्यों ने भाग लिया.  

सेल-बीएसएल की ओर से बैठक में अधशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (माइंस) जे दासगुप्ता सहित सीजीएम (एमआईओएम) आर पी सेल्वम, सीजीएम (केआईओएम) कमलेश राय, सीजीएम (जीओएम, अतिरिक्त प्रभार एमआईओएम) कमल भास्कर, सीजीएम (मेंटेनेंस-माइंस) एस एस शाह, सीजीएम (ऑपरेशन –माइंस) एस शर्मा, एसीएमओ (केआईओएम), एसीएमओ (झारखण्ड ग्रुप ऑफ माइंस) इत्यादि उपस्थित थे.

दो दिवसीय यूनियन मीट में शामिल यूनियन प्रतिनिधियों के अलग-अलग समूहों के साथ कुल आठ बैठकें आयोजित की गई. बैठक का उद्देश्य खदानों में कार्यरत कर्मचारियों की कठिनाइयों से जुड़े पहलुओं पर सार्थक चर्चा करने, कार्यस्थल पर प्रणालियों एवं प्रक्रियों में समग्र रूप से बेहतरी लाने और खदान समूह को नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित करना था.

बैठक में उपस्थित अधिशासी निदेशकों व वरीय अधिकारियों ने यूनियन प्रतिनिधियों से विभिन्न मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की और अपने विचार रखे.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!