Bokaro: सेल प्रबंधन के एकतरफा बोनस फैसले के खिलाफ एनजेसीएस (NJCS) के पांचो घटक राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन ने एटक कार्यालय बोकारो में एक आवश्यक बैठक इंटक के नेता बिरेंद्र नाथ चौबे की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में सभी पांचों यूनियन ने सेल के इस फैसले का पुरजोर विरोध किया साथ ही साथ एक साथ संयुक्त आंदोलन चलाने पर बल दिया गया, बैमेट्रिक्स हाजरी का बहिष्कार होगा बोनस पर एकतरफा फ़ैसला साथ ही साथ आधा अधूरा वेज रिवीजन, ठीक मजदूरों का वेज रिविजन के सवाल पर आंदोलन तेज होगा।
वक्ताओं ने कहा कि सेल प्रबंधन के तानाशाह रवैया का मिलकर मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा, सेल प्रबंधन ने बोनस पर एकतरफा फैसला अलोकतांत्रिक ढंग से चुपके से मजदूरों के खाते में डालकर सेल के मजदूरों को ललकारा है और अब इसके खिलाफ आर पार की लड़ाई होगी, वक्ताओं ने कहा कि अब सिर्फ बोनस ही नहीं बल्कि इस्पात मजदूरों का 39 माह का वेज रिवीजन का बकया एरिया, पर्क्स का एरिया,ग्रेच्युटी सीलिंग पर रोक, नाइट शिफ्ट एलाउंस के साथ अन्य अलाउंस पूर्ण वेज एग्रीमेंट की लड़ाई तेज होगी।
प्लांट के उत्पादन तथा उत्पादकता में बराबर के हकदार ठीका मजदूर जो हर दिन जुल्म के शिकार हो रहे हैं उनके वेज रिवीजन पर वार्ता तो होती है पर परंतु प्रबंधन उनको उचित मजदूरी देना नहीं चाहती, यहां तक की सामाजिक सुरक्षा की व्यवस्था इन्हें नहीं मिलता। इन तमाम सवालों पर पूरे सेल में सभी प्लांट तथा माइंस में एक साथ आंदोलन का बिगूल फूका जाएगा।
मुख्य रूप से इंटक के नेता वीरेंद्र नाथ चौबे, बी एन उपाध्याय, एटक से रामाश्रय प्रसाद सिंह एवं सत्येंद्र कुमार, सीटू के कॉ बी डी प्रसाद और पवन कुमार मिश्र, एचएमएस. के नेता राजेंद्र सिंह, आर के सिंह,बीएमएस के साथी विनोद कुमार एवं अतुल कुमार मौजूद थे।