Bokaro: धनतेरस और दीवाली में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहे इसको सुनिश्चित करने के लिए शहर की चास थाना पुलिस ने घूम घूमकर सोने-चांदी की दुकानों का जायजा लिया। पुलिस की टीम ने चास के बाईपास रोड स्तिथ ज्वेलर्स की दुकानों में लगे सीसीटीवी का जायजा लिया और संचालको से बातचीत की। उन्हें सुरक्षा सम्बन्धी एहतियात बरतने को कहा।

प्रशिक्षु डीएसपी और इंस्पेक्टर चास संतोष कुमार ने बताया की दिवाली में काफी भीड़ भाड़ रहती है। इसलिए सुरक्षा को चाक चौबंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा की पहले से सुरक्षा व्यवस्था रहेगी तो चोरी, डकैती के अलावा छिनतई की घटना में विराम लग सकेगा। उन्होंने संचालको से ख़राब सीसीटीवी को बनाने के साथ साथ दुकान में गार्ड रखने की सलाह दी है।
चास पुलिस त्योहारों में लोगो की सुरक्षा को लेकर अलर्ट है। दुकानंदारो को कोई घटना घटने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने की बात कही है। जिससे लूट, छिनतई और डकैती सहित अन्य घटनाओं को रोका जा सके।
